गोरखपुर ब्रेकिंग: मोटापा कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का जागरूकता अभियान

गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोटापा कम करने और गैर-संचारी रोगों (NCD) से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एएनएम (ANM) और आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।

व्यायाम और योग पर दिया जा रहा जोर
✅ स्वास्थ्य कर्मी लोगों को नियमित व्यायाम और योग* करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मोटापा, डायबिटीज और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियों से बच सकें।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत विशेष अभियान

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एमसीडी (Non-Communicable Diseases – NCD) अभियान भी संचालित किया जा रहा है। इसके तहत 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की डायबिटीज, हाईपरटेंशन, कैंसर और सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) की जांच और इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

सीएमओ ने की स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील

इस अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. आशुतोष दुबे ने लोगों से अपील की कि वे धूम्रपान और अल्कोहल का सेवन न करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली ही बीमारियों से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।
Also Read मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक