उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) 2 दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अफसरों को निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए।
इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान
जानकारी के अनुसार, जनता दर्शन के दौरान बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी विवाद और इलाज के मामले आए। सीएम योगी ने जनता दर्शन मं मौजूद अफसरों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर भी खास ध्यान देने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 300 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी।
#UPCM @myogiadityanath ने आज @GorakhnathMndr परिसर में आयोजित 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री जी ने लोगों की समस्याओं का निश्चित समयावधि में निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। pic.twitter.com/KRRiUkNA4I
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) February 28, 2023
गुरू की समाधि स्थल पर शीश नवाया
बता दें कि मंगलवार की सुबह हमेशा की तरह तड़के अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया।
Also Read: IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट