दुूनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने Alon Musk, इस साल 90% बढ़े टेस्ला के शेयर, 15.4 लाख करोड़ रुपए हुई नेटवर्थ

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk) दनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। उन्होंने फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर यह पोजीशन फिर से हासिल कर ली है। टेस्ला (Tesla) के शेयर 5.5% बढ़कर 207.63 डॉलर पर पहुंच गए हैं, जिसकी वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग बिलेयनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की कुल नेटवर्थ 187.1 बिलियन डॉलर (करीब 15.4 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 185.3 अरब डॉलर

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति 187.1 अरब डॉलर है। वहीं, बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 185.3 अरब डॉलर आंकी गई है। रनॉल्ट ने मस्क को दिसंबर के मिड में नंबर 1 की पोजीशन से हटाया था। तब से वो टॉप पर बने हुए थे। अरनॉल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर माना जाता है।

Also Read: Adani Group के शेयर 527 प्रतिशत तक टूटे, अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर से 30वें नंबर पहुंचे गौतम अदाणी

इस साल 90% बढ़े टेस्ला का शेयर

बता दें कि इस साल टेस्ला के शेयर में 90% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी में शेयर की कीमत 108 डॉलर तक गिर गई थी। अब ये 207 डॉलर पर है। स्टॉक प्राइस डाउन होने के कारण साल की शुरुआत में मस्क की नेटवर्थ 137 बिलियन डालर (करीब 11.33 लाख करोड़ रुपए) थी। अक्टूबर 2022 में हुई ट्विटर डील के बाद से ही मस्क की नेटवर्थ में गिरावट देखी जा रही थी। 8 नवंबर को मस्क की नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर (16.5 लाख करोड़ रुपए) से नीचे आई गई थी।

टॉप 10 में भारत के मुकेश अंबानी का नाम

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ही इकलौते भारतीय है जो बिलेनियर्स की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है। 81.1 बिलियन डॉलर (6.70 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ अंबानी 10वें नंबर पर है। जबकि लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस, चौथे पर बिल गेट्स और पांचवें पर वॉरेन बफे हैं।

Also Read: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी को श्रीलंका में मिला 442 मिलियन डॉलर का प्रोजेक्ट

उधर, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह का मार्केट कैप 24 जनवरी 2023 को 119 अरब डॉलर था। 26 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 39.9 बिलियन अरब डॉलर पर पहुंच गई है। ऐसे में गौतम अदाणी अरबपतियों के मामले में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )