Yogi Cabinet Decision: UP PCS मेंस परीक्षा से ‘वैकल्पिक विषय’ की अनिवार्यता खत्म, जोड़े जाएंगे सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र

यूपीपीएससी-पीसीएस (UPPSC-PCS) परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय (Optional Subject) की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके स्थान पर अब उत्तर प्रदेश से जुड़े हुए समान्य ज्ञान के 2 प्रश्नपत्र जोड़ दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके लिए कार्मिक विभाग के प्रस्ताव सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा व परीक्षा योजना पाठ्यक्रम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके बाद स्केलिंग को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हो जाएगा।

Also Read: IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

दरअसल, सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय की अनिवार्यता थी। मुख्य परीक्षामें विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों को मानविकी विषय के अभ्यर्थियों से ज्यादा अंक मिल जाते थे। इसके बाद स्केलिंग के नाम पर अंक घटाए-बढ़ाए जाने से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान उठाना पड़ता था। पीसीएस-2018 में स्केलिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था।

Also Read: UP Budget 2023: योगी सरकार ने UP Police के लिए खोला सरकारी खजाना, झोली में आए 2200 करोड़, होंगे ये काम

स्केलिंग की वजह से ही यूपी में दूसरे राज्यों के तमाम अभ्यर्थियों का चयन होने की शिकायतें भी आ रही थीं। यही वजह है कि पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय हटाए जाने की मांग तेज हो गई थी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वैकल्पिक विषय हटाने से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे बुधवार की कैबिनेट बैठक में मंजूर कर लिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )