गोरखपुर को मिला नया फिटनेस और लाइफस्टाइल हब, सांसद रवि किशन ने किया ‘ड्रंकन मंकी कैफ़े’ का उद्घाटन, ‘वॉल्ट जिम’ का किया अवलोकन

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर के वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज सांसद रवि किशन शुक्ला ने ‘ड्रंकन मंकी कैफ़े’ का भव्य उद्घाटन किया और विराट कोहली की फ्रैंचाइज़ी ‘वॉल्ट जिम’ का अवलोकन किया। यह आयोजन गोरखपुर के युवाओं और फिटनेस प्रेमियों के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आया है।

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासवादी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से नए अवसरों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘नए भारत’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बढ़ते उत्तर प्रदेश’ के विजन के तहत गोरखपुर को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

Also Read गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने रचा इतिहास, हासिल किया भारत में पहला स्थान

रवि किशन ने कहा, “गोरखपुर अब सिर्फ़ एक धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल नहीं, बल्कि खेल, फिटनेस और आधुनिक सुविधाओं का भी केंद्र बन रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि का ही परिणाम है कि शहर में वर्ल्ड-क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है।”

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ‘ड्रंकन मंकी कैफ़े’ और ‘वॉल्ट जिम’ के खुलने से न सिर्फ़ युवाओं को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि यह गोरखपुर के विकास में भी एक नया आयाम जोड़ेगा।

Also Read आयुर्वेद और बायोटेक्नोलॉजी से चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहा वैश्विक नवाचार : प्रो. भार्गव

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं