गोरखपुर को मिलीं 65 नई एम्बुलेंस, महापौर और सांसद ने दिखाई हरी झंडी

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। जनपदवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। जिले को 108 और 102 नंबर सेवा के तहत कुल 65 नई बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस मिली हैं। इनमें से 28 एम्बुलेंस शनिवार को एनेक्सी भवन से रवाना की गईं। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव और गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने संयुक्त रूप से एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी गति, 28 एम्बुलेंस हुईं रवाना

रवाना की गई एम्बुलेंस में 14 गाड़ियां 108 नंबर सेवा की और 14 एम्बुलेंस 102 नंबर सेवा की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले को कुल 24 नई 108 एम्बुलेंस और 41 नई 102 एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। ये सभी एम्बुलेंस पुराने वाहनों की जगह संचालित की जाएंगी जो शासन द्वारा निर्धारित दूरी पूरी कर चुकी हैं।

Also Read : बुलडोजर एक्शन में किताबें बचाने वाली ‘वायरल-गर्ल’ अनन्या की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे अखिलेश यादव

इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में स्वास्थ्य सेवा है। “इन नई एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहेगा। मोदी-योगी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी आपात स्थिति में चिकित्सा सुविधा में कोई कोताही न हो ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए.के. चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिन एम्बुलेंस ने ढाई लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है, उन्हें चरणबद्ध रूप से बदला जा रहा है। 108 सेवा का उपयोग दुर्घटना, आपदा या गंभीर बीमारियों के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होता है, जबकि 102 सेवा गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और माताओं के लिए है।

Also Read : वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी और कांग्रेस सांसद, दायर की याचिका

जिले में वर्तमान में कुल 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस संचालित हो रही हैं। इसके अतिरिक्त चार एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस भी चिकित्सकीय सलाह पर संचालित की जा रही हैं।

इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह, डॉ राजेश कुमार, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, उपेंद्र मणि त्रिपाठी, आदिल, एम्बुलेंस संचालन संस्था से अर्जित पांडेय, दिग्विजय मौर्य, अनुराग श्रीवास्तव, सोनू शर्मा, शैलेष त्रिपाठी और अभिषेक सिंह सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read : BIMSTEC क्या है? है, जिसके शिखर सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी, भारत के लिए क्यों है महत्वपूर्ण

नई एम्बुलेंस मिलने पर जनपदवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं