गोरखपुर टीम प्रदेशीय हैंडबाल चैंपियनशिप में उपविजेता

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की ओपन राज्य स्तरीय आमंत्रण सीनियर हैंडबाल चैंपियनशिप में गोरखपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। फाइनल मुकाबले में गोरखपुर को लखनऊ की टीम से कांटे की टक्कर में मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

गोरखपुर टीम का शानदार प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की कई मजबूत टीमों ने हिस्सा लिया। गोरखपुर की टीम ने सेमीफाइनल में दमदार खेल दिखाते हुए कानपुर को हराया और फाइनल में प्रवेश किया।

Also Read गोरखपुर यांत्रिक कारखाना में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

फाइनल में संघर्षपूर्ण हार
फाइनल मुकाबले में लखनऊ और गोरखपुर के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। पहले हाफ तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में लखनऊ ने तेज खेल दिखाकर बढ़त बना ली और अंततः जीत दर्ज की।

खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
गोरखपुर की ओर से अभिषेक सिंह और संदीप यादव ने महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए। कप्तान रवि मिश्रा ने शानदार नेतृत्व किया, जबकि गोलकीपर विकास वर्मा ने कई अहम बचाव कर टीम को मजबूत बनाए रखा।

Also Read एम्स गोरखपुर: गार्डों का अभद्र व्यवहार बना मुसीबत, डॉक्टरों और नर्सों की सेवा से मरीजों को मिल रही राहत

सम्मान समारोह और पुरस्कार वितरण
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिए गए। उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर टीम की सराहना करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा।

कोच और प्रबंधन की प्रतिक्रिया
गोरखपुर टीम के कोच ने कहा,
*”हमारी टीम ने अनुशासन और समर्पण के साथ खेला। हम अगले साल विजेता बनने के लिए और मेहनत करेंगे।”

गोरखपुर खेल संघ ने दी बधाई

Also Read दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ने वैश्विक शांति के लिए अमेरिका संग मिलाया हाथ

गोरखपुर खेल संघ के अधिकारियों ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह गोरखपुर के खेल जगत के लिए गर्व की बात है। संघ के सचिव ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को अधिक संसाधन और प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।

खिलाड़ियों का उत्साह और भविष्य की योजना
गोरखपुर टीम के खिलाड़ी इस उपलब्धि से उत्साहित हैं और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प ले रहे हैं। कप्तान रवि मिश्रा ने कहा,
“अगले टूर्नामेंट में हम पूरी ताकत से खेलेंगे और गोरखपुर के लिए विजेता ट्रॉफी लाने की कोशिश करेंगे।”

Also Read विकसित भारत युवा संसद के लिए चयनित हुए विश्वविद्यालय के छात्र, अभिषेक और प्रकाश रहे प्रथम

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं