मोदी सरकार ने किसानों के हित के लिए 6 हजार रूपये सालाना आर्थिक सहायता के रूप में देने का वादा किया था. जिसकी पहली किस्त फरवरी की इस तारीख को दी जाएगी. देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 24 फरवरी को पहली किस्त मुहैया करा दी जाएगी. इसके लिए प्रधानमंत्री किसान योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विवेक अग्रवाल द्वारा एनपीसीआई को निर्देश भेजा गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की गोरखपुर में रैली शुरू होने से पहले किसानों के खातों में 2000 रुपये का हस्तांतरण कर दिया जाएगा. सरकार ने इसके लिए राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को आदेश जारी कर दिए हैं.
Also Read: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने दी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अब एरियर के साथ मिलेगी सैलरी
24 फरवरी की सुबह किसानों के खातों में होंगे रूपये
एनपीसीआई को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि एनपीसीआई के सिस्टम पर 22 फरवरी को संबंधित किसानों से जुड़ी जानकारी अपलोड मिलेगी. निगम को सुनिश्चित करना है कि 24 फरवरी की सुबह लाभार्थियों के खातों सफलता से पहली किस्त का हस्तांतरण हो जाए. सरकार ने इस योजना के तहत 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपये सालाना आर्थिक सहायता मुहैया कराना तय किया है.
Also Read: पीएम मोदी को मिला ‘सियोल शांति पुरस्कार’, राशि नमामि गंगे प्रोजेक्ट को समर्पित की
पीएम-किसान पोर्टल पर लाभार्थियों की सूची उपलब्ध
राज्यों द्वारा जिलावार लाभार्थियों की सूची पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड की गई है. जिन किसानों की सूचना में कोई कमी या स्पष्टीकरण नहीं है, उन्हें ठीक कराए जाने के बाद 31 मार्च तक किश्त हस्तांतरित की जाएगी. सरकार ने फरवरी के पहले सप्ताह योजना पर नजर रखने के लिए परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) का गठन भी कर दिया है.
दूसरी किस्त में पंजीकरण होंगे अनिवार्य
बताया जा रहा है कि सभी राज्यों द्वारा किसानों के बारे में सूचना मुहैया करा दी गई है. योजना के तहत लाभार्थियों को मुहैया करायी जाने वाली पहली किस्त के लिए आधार की अनिवार्यता नहीं रखी गई है. जबकि दूसरी किस्त से आधार या उसके पंजीकरण को अनिवार्य किया गया है. पहली किस्त में आधार या उसके पंजीकरण के स्थान पर वोटर आईडी, लाइसेंस और नरेगा जॉब कार्ड लाभार्थी की पहचान का विकल्प होंगे.
Also Read: शाहरुख खान को मानद डॉक्टरेट की डिग्री देना चाहता था ‘जामिया’, मोदी सरकार ने लगाई रोक
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )