प्रदेश के 18 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, दोगुना हुआ यात्रा भत्ता

काफी लंबे समय से भत्ते की दरें बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारियों को योगी सरकार ने तोहफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने यात्रा भत्ता दोगुना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि कर्मचारियों की यात्रा भत्ते की मौजूदा दरें 31 मार्च 2011 से लागू हो गयी थी, जिसके करीब 8 साल बाद आज यूपी की योगी सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे यूपी के शहरों में लगने वाले यात्रा के खर्चे से कर्मचारियों को राहत मिलेगी. यूपी सरकार ने राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों से अधिक भत्ते बढ़ाने को मंजूरी दी है. समिति ने लगभग डेढ़ गुना वृद्धि की संस्तुति की थी. प्रतिमाह फायदा होगा. इस फैसले से प्रदेश के 18 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. सभी वेतन लेवल के कर्मचारी इसका फायदा पाते हैं. भत्ते की वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू होगी.


Also Read: यूपी: दिवंगत कांस्टेबल हनीफ की मौत के 6 साल बाद असाधारण पेंशन का प्रस्ताव भेजे जाने से सरकार नाराज, कहा- DGP तय करें दायित्व


इकोनॉमी क्लास में विशेष सचिवों को यात्रा की अनुमति

प्रदेश सरकार ने यात्रा भत्ते के साथ अन्य अनुषांगिक खर्च की वर्तमान दरों को भी दोगुना किया गया है. इस फैसले से कर्मियों को वेतन लेवल के अनुसार 120 रुपये से 465 रुपये का प्रतिमाह फायदा होगा. प्रदेश सरकार ने यात्राओं के लिए अधिकृत श्रेणी को पूर्ववत रखने का निर्णय किया है. लेकिन शासन में तैनात विशेष सचिवों को वायुयान के इकोनॉमी क्लास में यात्रा की अनुमति दे दी है. विशेष सचिव चाहे जिस वेतन मैट्रिक्स में होंगे, उन्हें यह लाभ मिल सकेगा.


Also Read: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब 3 लाख आये वाले परिवारों में स्नातक तक पहुंचने वाली हर बेटी को मिलेंगे 15 हजार


‘क’ वर्ग के लेवल-13 मिलेंगे इतने रूपये

सरकारी भ्रमण के दौरान ‘क’ वर्ग के नगरों के लिए जिनमें नगर पालिकाएं तथा कैंटोन्मेट और निकटवर्ती नोटीफाइड एरिया हों, शामिल होंगी. इनमें कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, नोएडा क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर) और गाजियबाद आते हैं. यहां लेवल-13 व इनसे ऊपर वालों को 930, लेवल 9 से 12 तक 840 रुपये, लेवल-7 व 8 के लिए 720 रुपये, लेवल 5 व 6 के लिए 600 रुपये तथा लेवल-5 से कम 390 रुपये मिलेंगे. पहले इस श्रेणी में अधिकतम 465 और न्यूनतम 195 रुपये मिलते थे.


Also Read: रिपोर्ट: सपा ने सबसे ज्यादा टिकट दागियों को बांटे, दूसरे नंबर पर बसपा


‘ख’ के लेवल-13 मिलेंगे इतने रूपये

‘ख’ वर्ग के नगरों के लिए जिनमें नगर पालिकाएं तथा कैंटोन्मेंट और निकटवर्ती नोटीफाइड एरिया हों, शामिल होंगी. इनमें मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, सहानरपुर, मथुरा, रामपुर, मिर्जापुर, शाहजहांपुर, फैजाबाद, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर व फर्रुखाबाद. यहां लेवल-13 व इनसे ऊपर वालों को 750, लेवल 9 से 12 तक 660 रुपये, लेवल-7 व 8 के लिए 570 रुपये, लेवल 5 व 6 के लिए 480 रुपये तथा लेवल-5 से कम 300 रुपये मिलेंगे. पहले इस श्रेणी में अधिकतम 375 और न्यूनतम 150 रुपये मिलते थे.


Also Read: लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर EVM के साथ होगा वीवीपैट का इस्तेमाल


इससे पहले लेवल-13 को मिलता था इतना

वर्ग ‘क’ व ‘ख’ के अलावा अन्य स्थानों के लिए यहां लेवल-13 व इनसे ऊपर वालों को 600, लेवल 9 से 12 तक 540 रुपये, लेवल-7 व 8 के लिए 480 रुपये, लेवल 5 व 6 के लिए 390 रुपये तथा लेवल-5 से कम 240 रुपये मिलेंगे. पहले इस श्रेणी में अधिकतम 300 और न्यूनतम 120 रुपये मिलते थे.


Also Read: अगर अभिनंदन को बिना शर्त रिहा न करता पाक तो बड़ी कर्रवाई की तैयारी में थी मोदी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )