हापुड़: ओवैसी पर फायरिंग के बाद अब BJP जिला प्रभारी पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी (Maan Singh Goswami) पर 2 बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलने ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पाकर सीओ एसएन वैभव पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर, हमला की सूचना मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष समेत अन्य नेता भी थाने पहुंच गए। बता दें कि हापुड़ में 10 फरवरी को चुनाव होना है, जिसके चलते भाजपा जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी भी हापुड़ में चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

Also Read: UP Election: नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर जानलेवा हमले की कोशिश, ब्लेड और जहर के साथ पकड़ा गया आरोपी

भाजपा जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी वर्तमान में डीएलएफ गाजियबाद में रहते हैं। शनिवार को वह बाबूगढ़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वह कार में अपने भाई प्रवीन के साथ वापस लौट रहे थे, इस दौरान जैसे ही वह छपकोली के पास पहुंचे तो सड़क के बीचोंबीच एक कार खड़ी थी। ऐसे में मान सिंह गोस्वामी कार को साइड कर आगे निकल गए।

लेकिन थोड़़ी दूर पर ही बाइक सवार 2 बदमाश वहां आ धमके और उन्होंने कार रुकवाकर हमला कर दिया। इस दौरान मान सिंह गोस्वामी की कार का शीशा टूट गया, जबकि जिला प्रभारी मामूली रूप से घायल हो गए। मामले में सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि खोजबीन की जा रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

Also Read: हापुड़: असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हमला करने की वजह

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को मेरठ से दिल्ली जाते समय थाना पिलखुआ (हापुड़) क्षेत्र के अंतर्गत एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। हालांकि पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे असदुद्दीन ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने ओवैसी की कार पर फायरिंग करने का कदम उठाया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल अवैध असलहा और कार भी बरामद कर ली थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )