जब PM मोदी की कविता को स्वर कोकिला ने दिया था गीत का रूप, Video हुआ था वायरल

भले ही आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया हो, पर उनकी बातें और उनके गीत सदियों तक याद रखे जायेंगे। एक समय था भारत की स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनके भाषण में कही गई एक कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को गीत के रूप में रिकॉर्ड किया था। जिसके बाद पीएम ने खुद लता मंगेशकर का धन्यवाद किया था। पीएम मोदी की इस कविता को लगा मंगेशकर की आवाज में सुनकर आपका आत्मविश्वास और मनोबल काफी बढ़ जाएगा।

आप भी सुनें गीत

इस गीत की शुरुआत में लगा मंगेशकर कहती हैं- ‘नमस्कार! कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने एक कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं, जो मुझे हर भारतीय की मन की बात लगी। वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गई। उसे मैंने गीत के रूप में रिकॉर्ड किया है और आज उसे हमारे देश के वीर जवानों को और देश की जनता को समर्पित करती हूं’

पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया था गीत

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लता मंगेशकर के इस गीत को शेयर किया था। उन्होंने इस गीत के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘हृदय की गहराइयों से इस गीत के रूप में निकला आपका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है’।

आखिरी सांस तक गाती रहूंगी

फिल्मी दुनिया में पार्श्व गायिका के तौर पर लता मंगेशकर की आवाज का जादू देश-दुनिया के लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। एक समय जब विश्व प्रसिद्द शख्सियत बन चुकी लता मंगेशकर को गणतंत्र दिवस के उत्सव पर दिल्ली में राष्ट्रभक्ति के गीत गाने आमंत्रित किया गया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति राधाकृष्णनन सर्वपल्ली, प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनकी बेटी इंदिरा समेत हजारों लोगों की भीड़ के सामने कवि प्रदीप का लिखा गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाया। इसे सुनकर पीएम नेहरू भावुक हो गए और उन्होंने खड़े होकर लता को शाबाशी दी। कुछ समय पहले ही उन्होंने कहा था कि वह अपनी आखिरी सांस तक गाती रहेंगी। आज पूरे देश भर में लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है। अब उनके निधन से न सिर्फ बॉलीवुड इंड्रस्टी (Bollywood Industry) बल्कि पूरे देश की आंखें नम हैं। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। कहा जाता है कि लता मंगेशकर भारत का एक ऐसा सितारा थीं, जिनके गले में स्वयं मां सरस्वती का वास था।

Also read: Lata Mangeshkar Passes Away: थम गया सुरों का सिलसिला, 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )