उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जनपद में डायल 112 की पीआरवी में तैनात दारोगा की सरकारी पिस्टल और मैगजीन चोरी के मामले में पुलिस ने डायल-112 के ही एक सिपाही को गिरफ्तार (Constable Arrested) किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पिस्टल और मैगजीन भी बरामद कर ली है। सिपाही को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
दारोगा ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
इस मामले में डायल 112 की पीआरवी में तैनात दारोगा जोगेंद्र सिंह ने 9 मार्च को शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह 5 मार्च से तीन दिन के अवकाश पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल और मैगजीन पुलिस क्लब की अपनी बैरक में बक्से में रखीथी। छुट्टी से वापस आपने पर बक्से का ताला टूटा मिला और सरकारी पिस्टल व मैगजीन गायब थी।
Also Read: वाराणसी: 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
वहीं, एसपी केसी गोस्वामी ने जोगेंद्र सिंह को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया था। इसके साथ ही घटना का खुलासा करने के लिए 2 टीमें गठित की थीं। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को अहम सुराग मिले थे।
दारोगा के साथ तैनात सिपाही ने की थी चोरी
पता चला था कि डायल 112 की पीआरवी में जोगेंद्र सिंह के साथ ही तैनात सिपाही राहुल गौतम ने चोरी की है। वह संबल के थाना बहजोई देहात के गांव कच्ची मड़ैया का निवासी है। घटना के बाद राहुल गौतम बिना किसी सूचना के गैरहाजिर हो गया था। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने शुक्रवार को राहुल गौतम को पूछताल के लिए कोतवाली बुलाया।
पूछताछ के दौरान उसने पिस्टल चोरी की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर पिस्टल व दस मैगजीन बरामद कर ली गईं। साथ ही सिपाही को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही राहुल गौतम 2019 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। उसने पुलिस क्लब की बैरक से पिस्टल चोरी की थी। इसके बाद अपने किराए के मकान में रखा था। उसने शहर के न्यू सिविल लाइंस इलाके में एक मकान किराए पर लिया है। उसने अपने बेड के एक साइड में बनी रैक में ही पिस्टल और मैगजीन छिपाकर रखी थी।
कोतवाली शहर पुलिस द्वारा सरकारी पिस्टल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गयी पिस्टल बरामद की गयी । pic.twitter.com/i5jflRdMSn
— Hardoi Police (@hardoipolice) March 23, 2024
दारोगा से इस वजह से नाराज था सिपाही
पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ समय पहले सिपाही राहुल गौतम कई दिनों के लिए गैरहाजिर हो गया था। दारोगा जोगेंद्र ने इसकी रिपोर्ट आला अफसरों को दे दी थी। इसी बात से नाराज सिपाही राहुल ने पहले तो सोशल मीडिया पर सहकर्मियों के स्तर से प्रताड़ित किए जाने के साथ ही रुपए मांगे जाने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया। जांच के दौरान इसे झूठा पाया गया, तो उसने दारोगा को फंसाने के लिए पिस्टल चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )