वाराणसी: 40 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जनपद में पुलिस की वर्दी दागदार हुई है। यहां लोहता में नई बाजार स्थित चाय की एक दुकान के पास एंटी करप्शन की टीम ने सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार (Sub Inspector Ashish Kumar) को 40 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए बिचौलिए मासूम अली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार मूलरूप से अंबेडकर नगर जनपद के गौसपुर का रहने वाला है। इस मामले में जियापुरा निवासी अनीस अहमद ने एंट्र करप्शन से शिकायत की थी। अनीस के मुताबिक, बीते 14 मार्च को लूट की घटना हुई थी।

Also Read: हरदोई में पांच दिन से लापता सिपाही राहुल गौतम, वीडियो वायरल कर लगाया था ये आरोप

मुकदमे में अनीस का बेटा आरोपी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अनीस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद धारा हटाने और अज्ञात अभियुक्त की जगह उसके दूसरे बेटे का नाम सामने न लाने के लिए सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी। वहीं, इस पूरे मामले में रहीमपुर निवासी मासूम अली बिचौलिया की भूमिका में था।

Also Read: मुजफ्फरनगर: मानसिक रूप से बीमार है शिक्षक को गोली मारने वाला सिपाही, 1 साल पहले कुएं में कूदने पर ग्रामीणों ने बचाई थी जान

एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे 40 हजार रुपए देकर अनीस को सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार को चाय की दुकान के पास बुलाने के लिए कहा। बिचौलिया मासूम अली के साथ आशीष आया। इस दौरान दारोगा ने जैसे ही रुपए लिए, वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ धर दबोचा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )