मुजफ्फरनगर: मानसिक रूप से बीमार है शिक्षक को गोली मारने वाला सिपाही, 1 साल पहले कुएं में कूदने पर ग्रामीणों ने बचाई थी जान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की मूल्याकंन ड्यूटी में तैनात जिस सिपाही ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी, वह दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जमीन कुसुम्हा गांव का निवासी है। बीते माह वह 10 दिन की छुट्टी से वापस ड्यूटी स्थल पर पहुंचा था। सोमवार को उसके इस कृत्य से लोग हैरान हैं। आरोपी सिपाही मानसिक रूप से बीमार है, उसका इलाज भी चल रहा है। बीते साल उसने गांव के बाहर बने कुएं में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश भी की थी।

वाराणसी में चल रहा सिपाही का इलाज

सूत्रों ने बताया कि आरोपी सिपाही चंद्रप्रकाश यादव जमीन कुसुम्हा निवासी स्वर्गीय रामवृक्ष यादव के 4 बेटों में तीसरे नंबर है। बड़ा भाई पीडब्ल्यूडी, दूसरे नंबर का भाई बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी और छोटा भाई सीआरपीएफ में तैनात है। सिपाही चंद्रप्रकाश की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ वाराणसी में रहती है। इस वारदात को लेकर सिपाही के गांव के लोगों ने बताया कि चंद्रप्रकाश मानसिक रूप से बीमार तो है, लेकिन वह इस तरह से घटना को अंजाम दे सकता है, यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है।

Also Read: जालौन: महिला सिपाही के साथ कांस्टेबल ने किया रेप, बोली- जान से मारने की धमकी देकर करता था जबरदस्ती

उन्होंने बताया कि उसकी बीमारी का इलाज वर्तमान में वाराणसी के एक डॉक्टर की ओर से किया जा रहा है। चंद्रप्रकाश गांव आता जाता था, वह बीते फरवरी के आखिरी तारीख में आया हुआ था, जहां 10 दिन रहने के बाद वह बीते 12 मार्च को चला गया। लोगों ने बताया कि चंद्रप्रकाश की ड्यूटी 20 साल से ज्यादा हो चुकी है, पुलिस विभाग के जिम्मेदारों को भी उसकी बीमारी के बारे में जानकारी होने के चलते उसकी ड्यूटी सामान्य जगहों पर लगाई जाती थी।

कुएं में कूदने पर ग्रामीणों ने सिपाही को बचाया

सिपाही चंद्रप्रकाश के बारे में लोगों ने चर्चा करते हुए बताया कि बीते साल जब वह गांव आया था। वहां उसकी तबियत खराब होने पर उसका बड़ा भाई उसे जिला मुख्यालय एक डॉक्टर से दिखाने के बाद गांव लौट रहा था। जहां गांव के पहले स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बने कुएं में कूद गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे किसी तरह से बाहर निकाला था।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )