उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस थानाक्षेत्र में सिपाही की बेटी ने हेड कांस्टेबल के बेटे के खिलाफ छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है. बीते गुरुवार को दोबारा से आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने इस मामले में डीजीपी को ट्वीट कर घटना की शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: मेरठ: चेकिंग के दौरान BJP विधायक का समर्थक बताकर दारोगा का पकड़ा गिरेबान, फिर जमकर पीटा
दरअसल, सीओ सिविल लाइंस राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी राहुल के पिता पीएसी में कार्यरत हैं. दोनों के परिवार पीएसी के सरकारी आवासों में रहते हैं. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि आरोपी राहुल उसे लंबे समय से तंग कर रहा है. उसने इसकी शिकायत कई बार उसके मां-बाप से की, लेकिन आरोपी ने अपनी हरकतें बंद नहीं की.
Also Read: चित्रकूट: बाबा ने आश्रम में मंदबुद्धि बच्चे के साथ किया कुकर्म, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
बीते गुरुवार को पीड़िता अपने घर से बाहर निकली तो आरोपी फिर से आ गया और उसने पीड़िता को अपने आवास में खींचने की कोशिश की और उसके साथ छेड़खानी की. पीड़िता के शोर मचाने पर अन्य लोग आ गए. इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.
Also Read: लव जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाता था RSS कार्यकर्ता, बेटी ने मुस्लिम से निकाह कर अपनाया इस्लाम
पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके अलावा डीजीपी को ट्वीट कर घटना की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई. मामला उच्च अफसरों तक पहुंचा तो पुलिस में हडकंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में पीड़िता से तहरीर लेकर आरोपी राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इंस्पेक्टर शक्ति सिंह ने बताया कि गुरुवार रात आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है, शुक्रवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































