मेरठ: चेकिंग के दौरान BJP विधायक का समर्थक बताकर दारोगा का पकड़ा गिरेबान, फिर जमकर पीटा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीजेपी विधायक के करीबियों ने गुरुवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस के साथ जमकर गुंडागर्दी की। यही नहीं, दबंगों ने दारोगा से हाथापाई के बाद उन्हें पीट भी दिया। दारोगा ने बताया कि उन्होंने चेकिंग के दौरान बीजेपी नेता से फोन पर बात करने से इंकार कर दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि बीजेपी नेता और 2 कार्यकर्ता मौका पाकर भाग निकले।


गाड़ी का चालान काटने की बात पर दारोगा को पीटा

मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाने में तैनात दरोगा विजय कुमार गुरुवार रात करीब नौ बजे मेघदूत पुलिया पर तीन सिपाहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान स्कूटी से जाते गिरीश कक्कड़ निवासी देहरादून को रोका गया। स्कूटी में कोई कागज नहीं होने के चलते पुलिस ने चालान काटने की बात कही। गिरीश ने खुद को एक भाजपा विधायक का समर्थक बताकर दरोगा की भाजपा नेता राजीव जैन निवासी गंगानगर से फोन पर बात कराने का प्रयास किया। दरोगा ने बात करने से इंकार कर स्कूटी सीज कर दी।


Also Read: रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय के घर चस्पा कुर्की का नोटिस, करीबी दे रहे पीड़िता को केस वापस लेने की धमकी


आरोप है कि राजीव जैन अपने दो साथियों के साथ इनोवा गाड़ी से मेघदूत पुलिया पर पहुंच गया। तीनों की दरोगा से बहस हो गई। हाथापाई के बाद दरोगा से मारपीट कर दी गई। वहीं सूचना पर एसएसआई सिविल लाइन उपेंद्र सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एक आरोपी राजू निवासी राधा गार्डन को पकड़ लिया और इनोवा कब्जे में ले ली, जबकि राजीव जैन, गिरीश समेत तीन आरोपी वहां से भाग निकले। दरोगा का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। दरोगा की तहरीर पर राजीव जैन समेत चारों आरोपियों पर केस दर्ज कराया गया।


Also Read: भारतीय लोगों को 1500 करोड़ का चूना लगाकर दुबई भागा इस्लामिक बैंकर मंसूर खान


पीड़ित दारोगा विजय कुमार ने बताया कि बीजेपी विधायक का करीबी बताकर राजीव जैन ने गाली-गलौच की और फिर धमके देते हुए कहा कि चार दिन रुक जा, विधायक जी बाहर गए हैं…आते ही तुझ पर पहले कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कहा कि फोन सुनने में क्या परेशानी होती है? इतना कहकर राजीव जैन ने दारोगा का गिरेबान पकड़ लिया यही नहीं, वहां मौजूद सिपाहियों को भी धमकी दी गई। मामले में एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा नेता के करीबी बताकर दरोगा के साथ मारपीट की गई है। दरोगा से मारपीट के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है। चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )