आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों के 30 नाम अपनी हिटलिस्ट शामिल किए हैं। हिटलिस्ट में शामिल अधिकारी व जवान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम के रहने वाले हैं। आतंकियों ने इनको नौकरी छोड़ने या फिर मरने के लिए तैयार रहने को कहा है। आतंकवादियों ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं।
इंटरनेट सेवाएं बंद, सोशल मीडिया फैलाई जा रही थी अफवाहें
इस बीच, प्रशासन ने शोपियां, पुलवामा और कुलगाम के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। इंटरनेट को बंद करने के कारणों का कोई भी अधिकारी पर्दाफाश करने को तैयार नहीं है। जबकि सूत्रों ने बताया कि यह कदम सोशल मीडिया पर आतंकियों की धमकियों और एसपीओ व पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की सच्ची-झूठी खबरों को रोकने व हालात को काबू रखने के लिए उठाया गया है।
Also Read : कोल्हापुर: लड़की को चॉकलेट देने पर दलित को बुरी तरह पीटा, बिना कपड़े पूरे गांव में घुमाया
वहीं, दक्षिण कश्मीर में शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पुलिस संगठन से इस्तीफे की घोषणा का दौर जारी रहा। हालांकि, अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन छह एसपीओ ने नौकरी छोड़ने का एलान किया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को शोपियां में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पुलिस संगठन से एसपीओ और पुलिसकर्मियों के इस्तीफे की घोषणा का दौर शुरू हो गया था।
पुलवामा-शोपियां टाइगर्स संगठन करेगा हिज्ब के खिलाफ कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर अज्ञात संगठन पुलवामा-शोपियां टाइगर्स ने शोपियां में पोस्टर जारी किए, जिसमें हिज्ब के डिवीजनल कमांडर रियाज नायकू को पुलिसकर्मियों की हत्या पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। इन पोस्टरों में कहा गया है कि आतंकी जहूर ठोकर का भाई सीमा सशस्त्र बल में कार्यरत है। वहीं 12 लाख रुपये के इनामी आतंकी जीनत उल इस्लाम का भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में है।
इसके अलावा और कई आतंकियों के परिजन विभिन्न सरकारी संगठनों में काम करते हैं। पुलवामा-शोपियां टाइगर्स ने अपने पोस्टर में रियाज को धमकाते हुए कहा है कि अगर उसने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना बंद नहीं किया तो वे हिज्ब के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































