फिल्म ‘टर्मिनेटर्स’ से अरनॉल्ड और लिंडा ने की धमाकेदार वापसी, एक्शन का जबरदस्त घमासान

बॉलीवुड: हॉलीवुड की जबरदस्त टर्मिनेटर फ्रेचाइजी की सभी सीरीज एक से बढ़कर एक हैं. इस फिल्म की एक और सीरीज ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. ‘टर्मिनेटर: डार्क फेट’ के साथ अरनॉल्ड श्वार्जनेगर, लिंडा हैमिल्टन और जेम्स कैमरून का जबरदस्त कॉम्बिनेशन आप सभी को इस फिल्म में देखने को मिलेगा. लिंडा, अरनॉल्ड जेम्स कैमरून की शानदार तिकड़ी को 1991 में आखिरी बार देखा गया था, और यह फिल्म ‘टर्मिनेटर 2: जजमेंट डे’ थी. लेकिन इस बार भी टर्मिनेटर सीरीज की इस फिल्म में गजब का एक्शन है और अरनॉल्ड तथा लिंडा की जुगलबंदी ने तो दिल जीतने का काम किया है. लेकिन मैकिंजे डेविस का एक्शन और एक्टिंग दोनों ही अव्वल दर्जे की हैं, और फैन्स का पूरा फोकस उन्हीं पर रहने वाला है.


फिल्म ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ की कहानी डैनी की है, जो भविष्य की नेता है. उसकी जान बचाने के लिए भविष्य से ग्रेस उसे बचाने के लिए आती है तो बहुत ही खतरनाक टर्मिनेटर उसके खात्मे के लिए एंट्री मारता है. ग्रेस को जहां सुपर ह्यूमन के तौर पर तैयार किया गया है, वहीं भविष्य से आया रोबोट बहुत ही आधुनिक और खतरनाक है. लेकिन डैनी को बचाने के लिए एंट्री होती है सारा कॉनर की. डैनी को बचाने के लिए सारा और ग्रेस की मुलाकात होती है कार्ल से. यह कार्ल अरनॉल्ड हैं जिन्होंने सारा कॉनर के बेटे जॉन कॉनर का कत्ल किया है. इस तरह डैनी को बचाने के लिए तीनों एक साथ आते हैं, और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है.


Image result for terminator dark fate poster

Related image

Also Read: इस बॉलीवुड सिंगर ने अनु मलिक को बताया हिंसक, कहा- उनकी अजीब हरकतों से…Tweet Viral


फिल्म ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ में एक्टिंग की बात करें तो लिंडा और अरनॉल्ड तो बेहतरीन हैं ही, इनके साथ मैकिंजे डेविस ने भी कमाल का काम किया है. उनका सुपरह्यूमन अवतार दिल को छू जाता है, और फिर में उन्हें देखने का मन बार-बार करता है. इस तरह तीनों की तिकड़ी ने फिल्म में जान डालने के काम किया है. ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ इस सीरीज के उन फैन्स के लिए धमाकेदार ट्रिट है जो अरनॉल्ड, लिंडा और जेम्स के कॉम्बिनेशन वाली फिल्म देखना चाह रहे थे. ‘टर्मिनेटरः डार्क फेट’ की कहानी जहां एकदम सामान्य है, वहीं फिल्म का वीएफएक्स और एक्शन वाकई अव्वल दर्जे का है.


Also Read:शर्लिन चोपड़ा ने शेयर किया ख़ूनी खेल का खतरनाक वीडियो, कैप्शन में लिखा- बचके रहना!


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )