भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर ने कहा- अनुष्का शर्मा को चाय सर्व करते थे सिलेक्टर, भड़कीं विराट कोहली की पत्नी ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में फारुख ने बताया कि वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्टर अनुष्का को चाय सर्व करते थे. इतना ही नहीं उन्होंने एमएसके प्रसाद की सिलेक्शन कमेटी को ‘मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी’ बताया है. हालांकि, उन्होंने सिलेक्टर के नाम का खुलासा नहीं किया है.


Also Read: बीमारी के चलते ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस गंभीर समस्या से ग्रसित हैं क्रिकेटर


बता दें साल 1975 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके फारुख के अनुसार विराट कोहली का सिलेक्शन कमेटी पर काफी प्रभाव है, जो कि अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि यह मिकी माउस सिलेक्शन कमेटी है और चयनकर्ताओं के पास कोई योग्यता नहीं है. चाय परोसने के मामले पर बात करते हुए फारुख ने कहा कि ‘वर्ल्ड कप के दौरान एक व्यक्ति अनुष्का शर्मा को चाय सर्व कर रहा था, चूंकि उसने भारत का ब्लेजर पहना रखा था तो मैंने उससे परिचय पूछा तो उसने खुद को इंडिया का चयनकर्ता बताया’.


इस पर अनुष्का शर्मा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के उनकी सेवादारी करने के आरोपों पर पलटवार किया है. अनुष्‍का ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि उनके नाम पर बेमतलब की खबरें चलाई जा रही हैं. वह कभी भी भारतीय क्रिकेट के मामलों से संबंध नहीं रखती हैं. अनुष्‍का ने कहा कि वह चुप रहीं इसका मतलब यह नहीं है कि वह कमजोर है. उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि बिना तथ्‍यों वाली खबरों में उनका नाम न घसीटा जाए.


वहीं, अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लेटर पोस्ट किया और लिखा कि ‘मैंने हमेशा से ये माना है कि इंसान के लिए गलत और झूठी अफवाह पर चुप्पी साधे रखना सही होता है. इसी तरह मैंने अपने 11 साल के करियर को हैंडल किया है. मैंने हमेशा अपनी चुप्पी में सच और गरिमा को देखा है. ऐसा कहा जाता है कि किसी झूठ को बार-बार कहो तो वह सच लगने लगता है और मुझे डर है कि मेरे साथ ऐसा ही हो रहा है. मेरी चुप्‍पी की वजह से मेरे खिलाफ बोले गए झूठ सच लगने लगे हैं लेकिन बस बहुत हुआ’.


साथ ही उन्‍होंने लिखा कि ‘मेरे तत्‍कालीन बॉयफ्रैंड और अब पति विराट के प्रदर्शन को लेकर मुझे दोष दिया गया लेकिन मैं चुप रही. साथ ही भारतीय क्रिकेट से जुड़ी काफी आधारहीन चीजों को लेकर निशाने पर रही. मैं तब भी चुप रही. मेरा नाम लेकर कहानियां गढ़ी गईं जिनमें कहा गया कि मैं बंद दरवाजे के पीछे होने वाली मीटिंग में शामिल रहीं और चयन प्रक्रिया में दखल देती हूं लेकिन मैं चुप रही’.



बता दें फारुख इंजीनियर ने अनुष्का शर्मा को लेकर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई भी दी है. उन्होंने रिपब्लिक टीवी पर कहा कि ‘हां, ये हुआ था. लेकिन मैं अनुष्का का मजाक नहीं उड़ा रहा था. वो बहुत प्यारी और चार्मिंग महिला हैं, एक बहुत अच्छी इंसान हैं. वो और विराट कोहली रोल मॉडल हैं. अगर उन्हें मेरी बातें बुरी लगीं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. मेरी बात सिर्फ और सिर्फ चयनकर्ताओं के लिए थी, जो शायद अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे थे. विराट और अनुष्का के खिलाफ मैं कुछ नहीं कह रहा था’.


Also Read: महेंद्र सिंह धोनी के आलोचकों पर भड़के रवि शास्त्री, बोले- संन्यास की राय देने वाले जूते के फीते तक नहीं बांध सकते


साथ ही फारुख ने कहा कि ‘मैंने ये मजाक में कहा था, जिसका राई का पहाड़ बनाया जा रहा है. बेचारी अनुष्का को इन सबमें घसीटा गया, वो बहुत प्यारी हैं. विराट शानदार कप्तान हैं और कोच रवि शास्त्री भी बहुत अच्छे हैं. इस पूरे किस्से को जबर्दस्ती बढ़ाया गया’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )