हाउस अरेस्ट (House Arrest) शो को लेकर विवादों में आए एजाज खान (Ajaz Khan) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एक्ट्रेस ने रेप का मामला दर्ज (Rape Case) कराया है। आरोप है कि एजाज ने शादी और काम का झांसा देकर उसके साथ कई बार यौन शोषण किया।
शादी और शो में काम देने का वादा
पीड़िता ने बताया कि एजाज खान ने उसे ओटीटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में काम देने का वादा किया था। इसी दौरान एजाज ने उसे शादी का प्रस्ताव भी दिया और भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेंगे। आरोप है कि 25 मार्च को एजाज ने अपने घर बुलाकर बलात्कार किया। इसके बाद भी उन्होंने दोबारा शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया।
Also Read: सलमान खान को घर में घुसकर मारने की धमकी, कार को भी बम से उड़ाने की लिखी बात
महिला का दावा है कि एजाज ने कहा था कि उनके धर्म में चार शादियों की इजाजत है और वह उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। पुलिस ने एजाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 64(2)(एम) और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )