हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नागाराजू नामक दलित युवक (Dalit Youth Nagaraju) को मुस्लिम युवती सैयद अशरीन से शादी करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। लड़की के घरवालों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि घटना सरेराह हुई। मुस्लिम युवती वगहां मौजूद लोगों से मिन्नतें करती रही, लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। पिटाई की वजह से युवक की मौत हो गई।
यह घटना सरूरनगर में बुधवार की रात को घटी। इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में हमलावर हाथों में हथियार लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मृतक की पत्नी अपने पति की जान की भीख माँगती दिखाई दे रही है। नागराजू सड़क पर घायल अवस्था में बाईक के साथ गिरा दिखाई दे रहा है। कुछ समय बाद हमलावर वहाँ से भाग जाते हैं। मामले में पुलिस ने अशरीन के भाई और जीजा को गिरफ्तार किया है। बाक़ी आरोपितों की तलाश की जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्री प्रवक्ता नागराजू की शादी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 25 साल के दलित युवक को मोबिन और मसूद इसलिए मार डालते हैं क्योंकि वो 23 साल की अशरीन से प्रेम करता था और उससे उसने शादी की। विनोद बंसल ने मीम-भीम एकता की पैरवी करने वालों से भी सवाल किया है।
K Nagaraju (25) a SC Hindu lynched to death in Hyderabad last night by Mobin, Masud and other Islamic juhadists for loving and marrying Ashrin sultana (23).
They tied knots in Jan this year.
Will Meem-Bheem brigade, secular/jihadi Mafia speak up?? #Justice4Nagaraju pic.twitter.com/RQO1oAEgPv— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) May 5, 2022
मृतक नागराजू सिकंदराबाद के एक फेमस कार शोरूम में सेल्समैन था। उसने 23 वर्षीय अशरीन से इसी साल 31 जनवरी को शादी की थी। शादी के बाद अशरीन का नाम पल्लवी रखा गया था। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि दोनों कॉलेज के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। इस शादी से दोनों परिवार खुश नहीं थे। इसी के चलते अशरीन और नागराजू को पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में 2 महीने पहले शादी करनी पड़ी थी।
एक हिंदु की कहानी 👈
'एक था नागाराजु' 🤕
कुसूर यह था कि उसने एक मु slim लड़की से प्यार किया ,,,कोई अब्दुल सरिया ले आया और 'सीरिया' बना दिया
तब से ओवैसी मुँह सिलवाके बैठा है 🧐 pic.twitter.com/qBB8bm8PEU
— Sumrai_Dhee( suspended ) 🇮🇳👷পরিযায়ী শ্রমিক👷⏭️ (@Migrant_Labour) May 6, 2022
बुधवार की रात को अशरीन अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी, तभी महिला के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने उनके ऊपर हमला किया। इस दौरान एक शख्स ने नागाराजू पर लोहे की रॉड से वार किया। इसके बाद धारदार हथियार से नागाराजू पर वार किए गए जिसमें उसकी मौत हो गई। अपने पति को बचाने की कोशिश में पल्लवी (अशरीन) भी घायल हो गई। इस घटना की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नागाराजू के परिवार वालों ने हत्या का आरोप अशरीन के परिजनों पर लगाया है।
मामले की जांच कर रही सरूरनगर पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। वहीं, तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की माँग की है। राजा सिंह ने कहा कि यह हमला अशरीन के परिवार वालों ने ही करवाया है या इसके पीछे किसी मज़हबी संस्था का हाथ है? क्या किसी संगठन ने हमलावरों को आर्थिक मदद की भी पेशकश की है? इन सभी पहलुओं की निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )