हैदराबाद में मुस्लिम युवती से शादी करने वाले दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या, VHP नेता ने मीम-भीम एकता की पैरवी करने वालों से किया सवाल

हैदराबाद (Hyderabad) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां नागाराजू नामक दलित युवक (Dalit Youth Nagaraju) को मुस्लिम युवती सैयद अशरीन से शादी करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। लड़की के घरवालों ने दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि घटना सरेराह हुई। मुस्लिम युवती वगहां मौजूद लोगों से मिन्नतें करती रही, लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया। पिटाई की वजह से युवक की मौत हो गई।

यह घटना सरूरनगर में बुधवार की रात को घटी। इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में हमलावर हाथों में हथियार लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान मृतक की पत्नी अपने पति की जान की भीख माँगती दिखाई दे रही है। नागराजू सड़क पर घायल अवस्था में बाईक के साथ गिरा दिखाई दे रहा है। कुछ समय बाद हमलावर वहाँ से भाग जाते हैं। मामले में पुलिस ने अशरीन के भाई और जीजा को गिरफ्तार किया है। बाक़ी आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Also Read: IAS अफसर की इकलौती बेटी हुई Love Jihad का शिकार!, धर्मांतण के लिए खौलते तेल से जलाया चेहरा, आरोपी अब्दुल का PFI से बताया जा रहा कनेक्शन

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्री प्रवक्ता नागराजू की शादी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 25 साल के दलित युवक को मोबिन और मसूद इसलिए मार डालते हैं क्योंकि वो 23 साल की अशरीन से प्रेम करता था और उससे उसने शादी की। विनोद बंसल ने मीम-भीम एकता की पैरवी करने वालों से भी सवाल किया है।

मृतक नागराजू सिकंदराबाद के एक फेमस कार शोरूम में सेल्समैन था। उसने 23 वर्षीय अशरीन से इसी साल 31 जनवरी को शादी की थी। शादी के बाद अशरीन का नाम पल्लवी रखा गया था। मृतक के परिवार वालों का कहना है कि दोनों कॉलेज के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। इस शादी से दोनों परिवार खुश नहीं थे। इसी के चलते अशरीन और नागराजू को पुराने हैदराबाद के आर्य समाज मंदिर में 2 महीने पहले शादी करनी पड़ी थी।

बुधवार की रात को अशरीन अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी, तभी महिला के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने उनके ऊपर हमला किया। इस दौरान एक शख्स ने नागाराजू पर लोहे की रॉड से वार किया। इसके बाद धारदार हथियार से नागाराजू पर वार किए गए जिसमें उसकी मौत हो गई। अपने पति को बचाने की कोशिश में पल्लवी (अशरीन) भी घायल हो गई। इस घटना की किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नागाराजू के परिवार वालों ने हत्या का आरोप अशरीन के परिजनों पर लगाया है।

Also Read: मदरसों को UP Board और UGC में मर्ज को लेकर HC में मांग, याचिकाकर्ता ने कहा- मज़हबी शिक्षा से बढ़ रही कट्टरता

मामले की जांच कर रही सरूरनगर पुलिस ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताया है। वहीं, तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की माँग की है। राजा सिंह ने कहा कि यह हमला अशरीन के परिवार वालों ने ही करवाया है या इसके पीछे किसी मज़हबी संस्था का हाथ है? क्या किसी संगठन ने हमलावरों को आर्थिक मदद की भी पेशकश की है? इन सभी पहलुओं की निष्पक्ष जाँच की जानी चाहिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )