वॉट्सऐप का रिएक्शन फीचर हुआ लाइव, बेहद आसान है इसका इस्तेमाल

सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई एप्स में नए नए फीचर का इंतेजार करता है. इसी क्रम में अब मशहूर मैसेंजिग एप वॉट्सएप पर एक नया और बेहद ही शानदार फीचर आया है. दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने रिएक्शन फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. इस बात की जानकारी वॉट्सऐप पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज से दी. जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी कि, 5 मई 2022 से वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया गया है. इस वॉट्सऐप रिएक्शन फीचर की मदद से किसी भी चैट पर बिना टेक्स्ट मैसेज के इमोजी की मदद से अपने एक्सप्रेशन को शेयर कर सकते हैं.

पहले करना पड़ता था मैसेज टाइप

जानकारी के मुताबिक, पहले आपको किसी निजी चैट या ग्रुप चैट में किसी की बात पर प्रतिक्रिया देनी होती थी तो उसके लिए नया मैसेज टाइप करना पड़ता था. लेकिन अब इमोजी के ज़रिए चीज़े और स्मूथ हो गई हैं. इस तरह का फीचर फेसबुक पर पहले से ही मौजूद है. आइये आपको बताते हैं कि, कैसे और कितने इमेजी आप शेयर कर सकते हैं.

मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट पर बताया कि वॉट्सऐप पर रिएक्शन आज से शुरू हो रहा है।

इमोजी का मतलब

  • थम्स अप- इससे आप सामने वाली की बातों से सहमत बता सकते हैं.
  • दिल- इसका इस्तेमाल प्यार और रामांस जताने के लिए कर सकते हैं.
  • सरप्राइज- इसके जरिए आप आश्चर्य, एक्साइटमेंट जैसी फीलिंग को जता सकते हैं.
  • हंसने- खुशी जाहिर करने के लिए इस इमोजी को यूज कर सकते हैं.
  • दुखी- निराशा या किसी तरह का निगेटिव एक्सप्रेशन दिखाने के लिए कर सकते हैं.
  • थैंक्स- इसके जरिए आप किसी पर आभार व्यक्त कर सकते हैं

Whatsapp Reactions

इस्तेमाल करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले वॉट्सऐप को अपडेट करे लें. एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स एपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं.
  • वॉट्सऐप के जिस चैट को रिप्लाई करना चाहते हैं, वॉट्सऐप के उस चैट को ओपन करें.
  • फिर उस चैट को प्रेस और होल्ड करें. इसके बाद एक पॉप-अप मैसेज आएगा.
  • इस मैसेज में कई तरह के इमोजी होंगे. इनमें से जिस इमोजी को रिप्लाई करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर लें.
  • पॉप-अप मैसेज में कुल 6 इमोजी नजर आएंगे.
  • इसमें से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा. जिसका रिप्लाई मैसेज के नीचे दिखेगा.

Also Read : अब एक आदेश पर Google हटाएगा आपकी पर्सनल जानकारी, जानें तरीका 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )