पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार (Pakistan Foreign Minister Ishaq Dar) ने शनिवार को स्पष्ट कहा कि यदि भारत आगे कोई हमला नहीं करता है तो पाकिस्तान भी स्थिति को शांत करने पर विचार करेगा। उन्होंने पाकिस्तानी चैनल Geo News को दिए इंटरव्यू में कहा, “हमने जवाब दिया क्योंकि हमारा सब्र अब जवाब दे गया था। अगर भारत यहीं रुकता है, तो हम भी रुकने पर विचार कर सकते हैं।” डार के बयान में नरमी अमेरिका की उस अपील के बाद देखी गई है जिसमें दोनों देशों से तनाव कम करने और संवाद फिर से शुरू करने का आग्रह किया गया है।डार ने बताया कि उन्होंने यह संदेश अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को भी दिया, जब रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत के दो घंटे बाद उन्हें फोन किया।
भारत ने पीओके में 9 आतंकी ठिकाने किए ध्वस्त
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह भारत की ओर से एक कड़ा जवाब माना जा रहा है।
भारतीय अधिकारियों के अनुसार
भारतीय अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर भेजना शुरू कर दिया है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना सीमाई क्षेत्रों में सक्रिय हो रही है और लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयां कर रही है।”
भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला
कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब स्थित भारतीय वायुसेना अड्डे पर शनिवार रात 1:40 बजे उच्च गति वाली मिसाइलें दागीं। इसके अलावा श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा केंद्रों को भी निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार और जेट विमानों का उपयोग कर पश्चिमी सीमा पर भारत के सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया।
भारत का सख्त जवाब
भारतीय सेना ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने की पुष्टि की है। कर्नल कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी कार्रवाइयों का उचित सैन्य प्रतिक्रिया के साथ जवाब दिया गया है। हमारी सेना पूरी तरह सतर्क और तैयार है।”