बॉलीवुड: साउथ की मशहूर खूबसूरत एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज का आज जन्मदिन है, आज ये 31 साल की हो गयी है लेकिन इनको देखकर कह पाना बहुत मुश्किल होगा इलियाना ने साउथ से बॉलीवुड में आकर बहुत कम समय में अपना नाम बना लिया है, अपनी अदाओ और सेक्सी अंदाज के चलते चर्चा में रहने वाली इलियाना ने हाल ही में बॉलीवुड कि बादशाहों और रेड जैसी फिल्मे की थी. साउथ में काफी सारी फिल्में करने के बाद इलियाना डीक्रूज ने बॉलीवुड में एंट्री मारी. इलियाना डीक्रूज का जन्म one नवंबर 1987 को मुंबई के माहिम में एक रोमन केथौलिक परिवार रोनाल्डो डिक्रूज और समीरा के घर हुआ था.
इलियाना डीक्रूज के पिता एक वकील हैं, जबकि उनकी मां मुस्लिम. इलियाना का जन्म भले ही मुंबई में हुआ था, लेकिन उनका आधा बचपन गोवा में बीता है. इलियाना जब केवल 10 साल की थीं तभी उनकी फैमिली गोवा में शिफ्ट हो गई थी. इलियाना ने अभिनय की शुरुआत साल 2006 में साउथ फिल्म से की थी. उन्होंने फिल्म’देवदासु’ से बतौर फिल्मों में डेब्यू किया है. जबकि इलियाना ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म बर्फी से किया है.
Also Read: जीरो का पोस्टर रिलीज़, बौने शाहरुख़ और खूबसूरत कटरीना का रोमांटिक अंदाज
देखिये इलियाना का ट्विटर पोस्ट…
https://www.instagram.com/p/BmxulkzDJYU/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bn6ihysDTsH/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BnqB4HFDZht/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bkzk5txDbFy/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BZx2rHxDy8u/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BTf4P0hDQ-M/?utm_source=ig_embed
Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’