पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ‘कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बहला रही है और झूठ बोल रही है’

शनिवार को झारखंड दौरे पर आए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा मैदान में उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना समेत छह परियोजनाओं की आधारशिला रखी और साथ ही 25 हजार लाभुकों को प्रधानमंत्री आवाज योजना का लाभ दिया. यूपीएम सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘किसानों की योजनाओं को लेकर पहले की सरकार के रवैये की गवाही मंडल डैम योजना है. 1972 से इसकी फाइल अटकती, फटकती और भटकती रही. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया’. पीएम मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा- ‘क्या ये किसानों के साथ आपराधिक लापरवाही नहीं है. आधी सदी तक परियोजना खंडहर के रूप में पड़ी रही और अब 30 करोड़ की बजाय इस पर 24 सौ करोड़ की लागत आएगी. बतौर पीएम ये इस बात की भी गवाही है कि कैसे बिहार- झारखंड के साथ नाइंसाफी हुई’.

 

Also Read: 2000 रुपए के नोट की छपाई कम करने के बाद RBI ने दिया बड़ा बयान

 

मोदी ने नीतीश कुमार और रघुवर दास को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंडल डैम परियोजना को लेकर नीतीश कुमार और रघुवर दास को बधाई देते हुए कहा कि पानी के लिए आज कई राज्यों में लड़ाइयां लड़ी जा रही हैं. जबकि पानी समुद्र में बह रहा है. ऐेसे में देश हित की सोच सबसे जरूरी है. किसानों की पुरानी योजनाओं पर हम एक लाख करोड़ खर्च कर रहे हैं.

 

Also Read: केंद्र सरकार किसानों को देगी दो बड़े तोहफे, हर महीने तनख्वाह के साथ मिलेगा ब्याज मुक्त लोन

 

मोदी ने राहुल पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- ‘उनके लिए किसान वोट बैंक हैं, जबकि हमारे लिए अन्नदाता. कांग्रेस कर्जमाफी के नाम पर किसानों को बहला रही है और झूठ बोल रही है. अगर योजनाएं समय पर पूरा होतीं तो किसानों को कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ती. पहले कर्ज लेने के लिए मजबूर किया और अब राजनीति कर रहे हैं. बतौर पीएम किसान कभी कर्जदार ना बने हमने इसके लिए काम किया है’.

 

Also Read: सपा-बसपा में बनी महागठबंधन की सहमति, 37-37 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस को मिली केवल दो सीटें!

 

पीएम मोदी ने बोला कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘पहले की आवाज योजना में घर से ज्यादा नाम की चिंता होती थी और कागज पर घर बन जाते थे. लेकिन जमीन पर मिलते नहीं थे. जबकि हमने पीएम आवास योजना में दलाली को खत्म किया. पिछली सरकार ने पांच साल में 25 लाख घर बनवाये, जबकि हमने चार साल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवाये’.

 

Also Read: Video: ट्रोल होने बाद राहुल गांधी ने संसद में फिर मारी आँख

 

मोदी ने किया इन योजनाओं का शिलान्यास

  • सोन नहर पाइप लाइन सिंचाई योजना- लागत 1169.28 करोड़
  • उत्तर कोयल (मंडल डैम) परियोजना- लागत 2391.36 करोड़
  • बतेर वीयर योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 17.47 करोड़
  • बायीं बांकी जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 24.80 करोड़
  • अंजनवा जलाशय योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 67.53 करोड़
  • ब्राह्मणी सिंचाई योजना का पुनरुद्धार व लाइनिंग कार्य- लागत 11.62 करोड़

इन सभी योजनाओं की कुल लागत 25,202 करोड़ रुपये से अधिक है. मंडल डैम योजना से पलामू, गढ़वा, गया और औरंगाबाद जिलों को लाभ मिलेगा.

 

Also Read: मोदी सरकार की ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ से पहुंचा 6 करोड़ लोगों को फायदा

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )