लखनऊ: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के खिलाफ तय कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर मुकदमा दर्ज हुआ है. गुस्साए लोगों ने सपना चौधरी समेत 5 आयोजकों के खिलाफ आशियाना थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.
दरअसल राजधानी के आशियाना स्थित स्मृति उपवन में शनिवार शाम डांसर सपना चौधरी का लाइव कन्सर्ट आयोजित किया गया था. आयोजकों और उनके बीच हुए विवाद के बाद उन्होंने ‘डांडिया नाइट्स विद सपना चौधरी’ कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया.
Also Read: Video: अपना हक मांगने पर सिपाही को बताया हरामी, रोते हुए बोला जवान- छुट्टी मांग रहा था भीख नहीं
इधर दर्शकों ने सपना चौधरी को मंच पर बुलाने के लिए हूटिंग शुरू कर दी. जिसके बाद आयोजक मंच पर आए और उन्होंने घोषणा की कि सपना नहीं आ रही हैं. इस पर कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी. दर्शक नाराज होकर हंगामा करने लगे. नाराज दर्शकों ने पुलिस व आयोजकों पर पथराव कर दिया वहीँ इस भगदड़ में तीन महिलाओं के घायल होने बात बताई जा रही है. लोगों के हंगामे के बाद आयोजक मौके से भाग निकले. मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
Also Read: यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस
बता दें कि हलवासिया बिल्डिंग स्थित ग्लैमरस इंडिया एंटरटेनमेंट की ओर से डांसर सपना चौधरी का लाइव कन्सर्ट आयोजित किया गया था. कार्यक्रम स्थल पर करीब 5 हजार दर्शक सपना का डांस देखने के लिए पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक़ लाखों के टिकट एवं पास बेंचे गए वहीँ एक टिकट की कीमत ढाई हजार रुपये बताई जा रही है.
Also Read: मुलायम के बाद शिवपाल के समर्थन में आईं अपर्णा यादव, बोलीं- अब सेक्युलर मोर्चा को मजबूत करें
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































