Video: अपना हक मांगने पर सिपाही को बताया हरामी, रोते हुए बोला जवान- छुट्टी मांग रहा था भीख नहीं

उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग के दौरान शारीरिक और मानसिक तौर पर भी प्रशिक्षित किया जाता है। ऐसा इसलिए ताकि आने वाले दिनों में पुलिस के जवान किसी भी विषम परिस्थिति का मजबूती से डटकर सामना कर सकें। लेकिन यूपी पुलिस के इन मजबूत जवानों में से एक सिपाही शनिवार को मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगा। ये सिपाही अपने आला अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर गया था लेकिन उसे दुत्कार कर भगा दिया गया।

 

आला अधिकारी के बर्ताव से गिरा सिपाही का मनोबल

जानकारी के मुताबिक, कानपुर नगर के नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही इन दिनों काफी परेशान चल रहा है। यहां तैनात सिपाही श्याम बाबू तिवारी के मुकदमे की 304 धारा के तहत 15 अक्टूबर को सुनवाई होनी है। ऐसे में सिपाही ने इंस्पेक्टर आरके पचौरी से छुट्टी को लेकर गुजारिश की। लेकिन इंस्पेक्टर साहब उसे अवकाश नहीं दे रहे थे।

 

Also Read : Video : यूपी पुलिस ने किया ऐसा काम कि लोगों ने लगाए ‘पुलिस प्रशासन जिंदाबाद’ के नारे

 

इसी दौरान सिपाही की पत्नी का फोन आ गया तो सिपाही ने इंस्पेक्टर आरके पचौरी से पत्नी की बात करानी चाही ताकि उनके कहने पर शायद दारोगा श्याम बाबू तिवारी को छुट्टी दे दें। लेकिन सिपाही की इस हरकत से इंस्पेक्टर साहब आग बबूला हो गए और उन्होंने कांस्टेबल का मोबाइल स्विच ऑफ करके मेज पर पटक दिया।

 

डीजीपी कहते हैं जवानों की छुट्टी न रोकी जाए

यही नहीं, फोन पटक कर इंस्पेक्टर साहब सिपाही को अपशब्द कहने लगे। सिपाही ने मीडिया के सामने रो-रो कर गुहार लगाई कि डीजीपी कहते हैं जवानों की छुट्टियां न रोकी जाएं, तो इंस्पेक्टर साहब मुझे छुट्टी क्यों नहीं दे रहे हैं। सिपाही ने आगे कहा कि उसकी पत्नी इटावा में अकेली है और मैं बहुत तनाव में हूं, मुझपर केस चल रहा है। मेरी बातों को समझा जाए और मुझे छुट्टी दी जाए। सिपाही ने कहा कि अगर मुझे छुट्टी नहीं दी गई तो मैं कुछ भी कर सकता हूं।

 

Also Read : देखिए डीजीपी साहब…ये क्या हो रहा यूपी पुलिस में, एक और सिपाही ने कर ली आत्महत्या

 

सिपाही ने मीडिया के सामने अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि मैंने दारोगा साहब से अपना हक मांगा था भीख नहीं। सिपाही ने बताया कि इंस्पेक्टर साहब ने उसे हरामी और निकम्मा कहते हुए उसे भगा दिया। सिपाही श्याम बाबू ने मीडिया के सामने बताया कि उन्हें तीन दिन का अवकाश चाहिए था क्योंकि उनकी धारा 304 के मुकदमे की पेशी में जाना था।

 

तनाव में आकर उठा सकता है गलत कदम

सिपाही ने कहा कि डीजीपी ओपी सिंह बराबर कह रहे हैं कि पुलिस के जवानों की छुट्टी नहीं रोकी जाए। सिपाही ने कहा कि कल से वो बहुत तनाव में है। इंस्पेक्टर आरके पचौरी के इस बर्ताव से यूपी पुलिस के कांस्टेबल श्याम बाबू तिवारी का दिल भर आया। उन्होंने कहा कि आए दिन पुलिस के जवान आत्महत्या कर रहे हैं।

 

Also Read : यूपीवालों तैयार रहिए…22 तारीख से तीन दिन की छुट्टी पर जा सकती है पुलिस

 

आंखों में आंसू लिए सिपाही ने कहा कि आए दिन पुलिस के जवान आत्महत्या कर रहे, वह भी तनाव में आकर इस तरह की हरकत कर सकता है। आए दिन पुलिस के जवानों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं। कई मामलों में पाया गया कि उन्होंने तनाव में आकर ऐसा कदम उठाया। ऐसे में आला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के प्रति व्यवहार बदलने की जरूरत है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )