…जब कैमरामैन के बेहोश होने पर पीएम मोदी ने रोका अपना भाषण, एंबुलेंस का इंतजाम करने का दिया आदेश

गुजरात के सूरत शहर में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में नये टर्मिनल की आधारशिला रखने आये है. आधारशिला रखने के बाद वे जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान भीड़ में एक कैमरामैन बेहोश हो गया. जिसके बाद पीएम मोदी ने तत्‍काल अपना भाषण रोकते हुए अधिकारियों को एंबुलेंस का इंतजाम करने का आदेश दिया और उसके बाद कैमरामैन को एंबुलेंस से अस्‍पताल पहुंचाया गया. बेहोश होने वाले कैमरामैन का नाम किशन रामोलिया है.


Also Read: कांग्रेस को लेकर बसपा गर्म तो सपा नर्म, जानें क्या है अखिलेश की योजना


आम लोगों के लिए उड़ान भरना हुआ आसान

पीएम मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ‘उड़ान’ (उड़े देश का हर नागरिक) योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आम लोगों के लिए उड़ान भरना काफी आसान हुआ और इससे देश के उड्डयन क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी. पीएम मोदी ने यह दावा भी किया कि एनडीए (NDA) शासन के पिछले 4 साल के दौरान उनकी सरकार ने 1.30 करोड़ मकान बनाए हैं जबकि पिछली यूपीए (UPA) सरकार के शासनकाल में महज 25 लाख मकान बनाए गए. उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से देश में ‘त्रिशंकु संसद’ थी, जिसके कारण प्रगति प्रभावित हुई. लेकिन 4 साल पहले लोगों ने पूर्ण बहुमत देने के लिए वोट किया जिसके बाद देश तेजी से विकास कर रहा है’.


Image result for कैमरामैन के बेहोश होने पर पीएम मोदी ने रोका अपना भाषण

Also Read: सीएम योगी के कुंभ स्नान पर शशि थरूर ने कसा का तंज, कहा- ‘संगम में सभी नंगे हैं’


नोटबंदी से मकान की कीमतों में आई कमी

सूरत हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- ‘मुझसे पूछा गया कि नोटबंदी के फैसले से क्या फायदा हुआ. यह तो आपको युवाओं से पूछना चाहिए, जो इस फैसले के बाद किफायती दरों पर रिहायशी मकान खरीद सके. रियल एस्टेट क्षेत्र में काला धन रखा जाता था, लेकिन नोटबंदी और ‘रेरा’ (रियल एस्टेट नियामक अधिकरण) जैसे फैसलों से हमने इस पर लगाम लगाई’. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण मकानों की कीमतों में कमी आई है. आकांक्षी युवाओं के लिए किफायती दरों पर अपना मकान खरीदना संभव हो सका है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने अब तक जितने काम किए हैं, यदि उतने काम पिछली सरकार को करने होते तो उसे ‘और 25 साल’ का वक्त लग गया होता.


Image result for कैमरामैन के बेहोश होने पर पीएम मोदी ने रोका अपना भाषण

Also Read: अमेरिका ने भारत को किया अलर्ट, चुनाव से पहले आतंकी हमले और दंगों की जताई आशंका


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )