IND vs AUS: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह मैच (IND vs AUS) शुक्रवार से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत चार मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

वहीं, ये मैच चेतेश्वर पुजारा के लिए खास है क्योंकि वे अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। मैच शुरू होने से पहले महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने पुजारा का सम्मान किया। इस दौरान उनके पिता, पत्नी और बेटी भी खासतौर पर मौजूद थे।

Also Read: IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, भारत ने 132 रन व एक पारी से जीता मैच

5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रन बना लिए हैं। डेविड वार्नर 15 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए हैं। एक बार वह रिव्यू में बाल-बाल बचे, जब अंपायर ने आउट दे दिया था, लेकिन डीआरएस डेविड वार्नर के पक्ष में गया। उस्मान ख्वाजा 16 गेंद में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
मोहम्मद सिराज की गेदों के आगे डेविड वार्नर बेबस नजर आ रहे हैं। सिराज लगातार ऑस्ट्रेलियाई खब्बू ओपनर को अपना निशाना बना रहे हैं। बॉडी लाइन गेंदबाजी कर रहे हैं। शॉर्ट पिच गेदों से डेविड वार्नर को परेशानी हो रही है। सिराज की एक गेंद डेविड वार्नर को हाथ पर लगी तो अगले ओवर में हेलमेट निशाना बना। शायद आज डेविड का दिन नहीं है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )