Home Sports IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में अपने आंसुओं को नहीं छिपा पाए...

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में अपने आंसुओं को नहीं छिपा पाए भारतीय खिलाड़ी, कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जिक्र

IND vs AUS

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, 2013 के बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अब यह इंतजार और भी लंबा हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद फैंस ही नहीं भारतीय खिलाड़ी भी मायूस हो गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज तो मैदान पर ही फफक-फफक कर रोने लगे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने उन्हें संभाला।

ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया की आंखें नम

सिर्फ मोहम्मद सिराज ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी भी मैदान पर अपने आंसुओं को छिपाते दिखे, लेकिन ड्रेसिंग रूम में सभी खुद को रोक नहीं पाए। ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी खुद को रोक नहीं पाए। इसका जिक्र उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी किया। राहुल ने कहा कि हां, बिल्कुल, वह (रोहित) निराश हैं। ड्रेसिंग रूम में कई खिलाड़ी मायूस हैं। ड्रेसिंग रूम में सब इमोशनल थे।

Also Read: World Cup 2023: सेमीफाइनल में जीत के बाद भावुक हुए भारतीय खिलाड़ी, अश्विन ने चूमा हाथ तो शमी ने कहा- जवाब देकर आया हूं मैं

उन्होंने कहा कि एक कोच के तौर पर मेरे लिए इसे देखना बहुत मुश्किल था। मैं जानता हूं कि इन लोगों ने कितनी मेहनत की थी। उनके योगदान और बलिदानों के बारे में मुझे मालूम है। हमने पिछले महीने कितनी मेहनत की, ‘किस तरह का क्रिकेट खेला, यह सबने देखा। यह खेल है और खेल में ऐसा होता है। यह हो सकता है कि आज बेहतर टीम जीत गई, लेकिन कल सुबह सूरज निकलेगा और हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे, जैसा कि हर कोई करता है। अगर आप खुद को दांव पर नहीं लगाते हैं तो आप महान ऊंचाईयों का अनुभव नहीं कर पाएंगे। इससे आप नहीं सीख पाएंगे।

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में सभी ग्रुप मुकाबलों को जीतते हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची थी। यह वही टीम थी जिसने इस टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange