वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी और चौथी बार वनडे विश्वकप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। वहीं, इस शानदार जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी भावुक भी नजर आए। वानखेड़े स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा देखने को मिला जो शायद ही भुलाया जा सके। रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का हाथ चूम लिया तो युजवेंद्र चहल टीम में न होने के बावजूद खिलाड़ियों को बधाई देने पहुंच गए।
उधर, जीत के बाद खिलाड़ियों से मिलते समय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मुस्कुरा रहे थे। बीसीसीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें द्रविड़ को कुलदीप यादव और शुभमन गिल को गले लगाते देखा गया। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को गर्मजोशी से गले लगाया। कोहली ने इसी मैच में 117 रनों की शानदार पारी के साथ सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Also Read: ICC Hall of Fame: वीरेंद्र सहवाग के नाम बड़ी उपलब्धि, आईसीसी हॉल ऑफ में हुए शामिल
उधर, शमी ने अकेले ही कीवी टीम की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया था। वह अश्विन के साथ भावुक पल साझा करते दिखे। अश्विन ने सेमीफाइनल में शमी के सात विकेट लेने की सराहना करते हुए हाथ हिलाया और फिर शमी का हाथ चूमा। इसके बाद शमी ने कहा ‘जवाब देके आया हूं मैं’ उनकी यह बात सुनकर भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे अपनी हंसी नहीं रोक सके। वह इस जीत के बाद बेहद खुश थे। शमी ने कुछ बल्लों पर हस्ताक्षर किए।
भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल खिलाड़ियों से मिलने आए और उन्होंने विराट, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन को गर्मजोशी से गले लगाया। कोहली ने चहल के साथ कुछ बातचीत भी की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )