Home Sports IND vs SA T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस,...

IND vs SA T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

IND vs SA

भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ की तेज और उछाल वाली पिच पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का सुपर 12 का विस्फोटक मुकाबला (IND vs SA) आज हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत अब तक पाकिस्तान और नीदरलैंड्स पर जीत दर्ज कर ग्रुप दो में शीर्ष स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका का जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका जीतने की स्थिति में था। भारत ने इस साल विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी। रोहित शर्मा की टीम 4-3 से आगे है।

लेकिन भारत के मुकाबले पर्थ में हालात अलग होंगे। पिच की गति और उछाल तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच पूरा हो जाने के बाद होगा जिससे भारतीय टीम प्रबंधन को यह अंदाजा हो जाएगा कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश क्या चुनी जाए।

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा कि हमारे पास हार्दिक पांड्या को मिलाकर चार तेज गेंदबाज हैं। हम अपनी एकादश की घोषणा कल परिस्थितियों को देखकर करेंगे। हम अभी तक बैठकर चर्चा नहीं कर पाए हैं। एक बार जब हम परिस्थितियों को देख लेंगे तो फिर चर्चा हो जायेगी और उसके बाद हम हम अपनी इलेवन चुन लेंगे।

Also read: IND vs PAK T20: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से चटाई धूल, कोहली की विराट पारी ने किया कमाल

राठौड़ ने कहा कि हम रविवार को पर्थ में दूसरा मैच खेलेंगे। इससे हमें अंदाजा हो जाएगा कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। इसी बात के मद्देनजर सभी फैसले लिए जाएंगे। कोच ने संकेत दिया कि के एल राहुल भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे चाहे वह पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे थे लेकिन सितम्बर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 51 और 57 रन की शानदार पारियां खेली थीं। भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज आक्रमण से सतर्क रहना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के खेमे में उनके बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के पलटवार से सतर्क रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका रिली रोसौ पर काफी निर्भर करेगा जिन्होंने इंदौर में भारत के खिलाफ नाबाद शतक बनाया था और बांग्लादेश के खिलाफ हाल में विश्व कप में शानदार 109 रन बनाये थे। दक्षिण अफ्रीका को कप्तान तेम्बा बावुमा से भी रनों की उम्मीद होगी जो अब तक इनके बल्ले से नहीं निकले हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange