भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपने ही खिलाडियों की उड़ाई खिल्ली, देखें वायरल MEMES

India Vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. मैच का फैसला डकवर्थ-लेविस नियम के आधार पर हुआ. टॉस हारने के बाद भारत ने रोहित शर्मा (140) की शानदार शतकीय पारी की मदद से पांच विकेट पर 336 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तानी टीम बारिश की बाधा केबीच 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी. वहीँ इस हर के पाक खिलाडियों की थू-थू पाकिस्तानी ही कर रहे हैं.


हार से हताश पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. वहीँ पड़ोसी मुल्क में मचे इस घमासान पर भारतीय यूजर्स समेत व सभी देशों के खेल प्रेमियों ने मजे लिए. अब ये सभी मीम्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. देखिये कुछ वायरल मीम्स..


https://twitter.com/messimagic99/status/1140406913731051520?s=20











बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan ) के लिए यह 7वां मौका है, जब दोनों टीमें एक-दूसरे भिड़ रही हैं. पाकिस्तान आज तक एक भी बार भारत से वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं जीत पाया है.


Also Read: अभिनंदन का मज़ाक उड़ाने वाले ऐड पर पूनम पांडे का पाकिस्तान को करारा जवाब, ब्रा खोलकर कहा- एक क्यों ?… दो कप लो


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )