T20 वर्ल्ड कप के बाद बदला जाएगा टीम इंडिया का कैप्टन!,कैप्टेंसी की रेस में ये खिलाड़ी सबसे आगे

टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वहीं, बबल लाइफ के कारण खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा। वहीं, विराट कोहली टी20 विश्वकप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा, इस पर भी बात होनी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि अब केएल राहुल (KL Rahul) कप्तान कप्तान बनाए जा सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान एक सूत्र ने पुष्टि की है कि केएल राहुल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाएगा। इस वक्त रोहित शर्मा टी20 की कप्तानी के लिए सबसे आगे हैं, लेकिन उनको भी टी20 विश्वकप के बाद आराम दिया जाएगा।

Also Read: T20 World Cup: कोहली के वे 3 फैसले जो बने टीम इंडिया की हार की वजह

यही वजह है कि केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों के लिए टीम के उप कप्तान बनाए गए थे। केएल राहुल ने इस दौरान अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाया था। सूत्र ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम की जरूरत होगी और यह कोई रहस्य नहीं है कि राहुल टीम के टी20 ढांचे का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका नेतृत्व करना लगभग तय है।

वहीं, कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है। इसे लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि हां…प्रशंसक स्टेडियम में आएंगे, लेकिन यह पूरी क्षमता से नहीं होगा। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे।

Also Read: IND vs PAK: फिक्सर-सिक्सर विवाद में हरभजन सिंह की पाक PM इमरान खान को सलाह, बोले- मोहम्मद आमिर जैसों को तमीज सिखाने के लिए खोलें स्कूल

टी20 विश्वकप 2021 के बाद न्यूजीलैंड को भारत आना है, जहां दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी टी20 सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

टी20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी, जब भारत और न्यूजीलैंड जयपुर में पहला मैच खेलेंगे। दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, कानपुर में पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर को और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 से 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )