T20 World Cup: कोहली के वे 3 फैसले जो बने टीम इंडिया की हार की वजह

IND Vs NZ T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से मात देकर उसे सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया है. इस हार के बाद टीम इंडिया, विराट कोहली और सेलेक्टर्स पर काफी सवाल उठ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार टीम इंडिया अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. वहीं इस हार के लिए कप्तान विराट कोहली के कुछ फैसले को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में तीन बड़े बदलाव किए जिनके चलते ही टॉप ऑर्डर धराशायी हो गया, धीरे-धीरे पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह गिर गई. मिडिल ऑर्डर में कुछ एक-आध छोटी-छोटी साझेदारियां हुईं लेकिन वो नाकाफी थीं. और टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर भी नहीं खड़ा कर पाई.

अनुभवहीन ईशान से क्यों कराई ओपनिंग ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया था और टॉस के वक्त ही कप्तान कोहली ने यह कह दिया था कि ईशान टॉप ऑर्डर में खेलेंगे. अब सवाल उठ रहा कि आखिर क्यों विराट ने 3 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले अनुभवहीन ईशान से पारी की शुरुआत कराने का जोखिम उठाया. वो भी तब जब ईशान को नई गेंद से ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और टिम साउदी जैसे स्विंग गेंदबाजों का सामना करना था. जैसी आशंका थी. वही हुआ, ईशान एक चौका मारकर बोल्ट का शिकार हो गए.

बतौर ओपनर रोहित का क्यों नहीं किया इस्तेमाल ?

विराट का दूसरा चौंकाने वाला फैसला था रोहित शर्मा को बतौर ओपनर नजरअंदाज करना. करो या मरो के मुकाबले में ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में खिलाने के लिए रोहित के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया. वो तीन नंबर पर खेलने आए और ईश सोढ़ी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो भी सस्ते में आउट हो गए. रोहित ने 14 गेंद में 14 रन बनाए. इससे टीम इंडिया के मध्यक्रम पर और दबाव आ गया. रोहित का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार है. उन्होंने 113 अंतरराष्ट्रीय टी20 में से 80 में ओपनिंग की है और इसमें उन्होंने 2404 रन बनाए हैं. रोहित ने पारी की शुरुआत करते हुए टी20 में 4 शतक भी ठोके हैं. ऐसे में विराट का यह फैसला भी समझ से परे था.

राहुल को मध्यक्रम में क्यों नहीं भेजा ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुलने शीर्ष क्रम में अपना स्थान बरकरार रखा. जबकि रोहित शर्मा को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी पड़ी. राहुल के पास मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने का एक अच्छा अनुभव है. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर चुके हैं और मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है.

नहीं चले बड़े मैच विनर

रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस गंवाया और एक बार फिर से पहले बैटिंग करने उतरी. इस मैच में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और पूरी टीम 20 ओवर में 110 रन ही बना सकी. जिसे न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ये लगातार दूसरी हार है.

आईपीएल (IPL) को बैन करने की मांग 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल (IPL) को बैन करने की मांग उठनी शुरू हो गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन और भारतीय कप्तान विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप हुए. फैंस इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन से काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं और इसी कारण से हार का कसूरवार आईपीएल (IPL) को बताया जा रहा है. कई फैंस ने का कहना है कि खिलाड़ी आईपीएल पर ज्यादा ध्यान लगाते हैं इसलिए भारतीय क्रिकेट का स्तर गिरता जा रहा है.

जमकर वायरल हुआ #BANIPL

भारत की हार के बाद एक ट्रेंड जमकर वायरल हुआ #BANIPL. इस वायरल ट्रेंड में फैंस टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार आईपीएल (IPL) को बता रहे हैं. फैंस का मानना है आईपीएल में खेलने की वजह से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Also Read: एक जीत क्या मिली बौखला गए पाकिस्तान के गृहमंत्री, बोले- इस्लाम को फतह मुबारक, भारत सहित दुनियाभर के मुस्लिमों के जज्बात पाक के साथ थे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )