इंफोसिस (Infosys) के प्रेसिडेंट मोहित जोशी (President Mohit Joshi) ने इस्तीफा (Resigns) दे दिया है। इंफोसिस में लंबे समय तक पदभार संभालने के बाद वह टेक महिंद्रा के साथ अपना करियर आगे बढ़ाएंगे। मोहित जोशी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के मेनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ होंगे।
मोहित जोशी जून तक इंफोसिस में काम करेंगे। वह पिछले 22 साल से इंफोसिस में काम कर रहे थे। वे साल 2000 में इंफोसिस से जुड़े थे। इंफोसिस ने बताया है कि 11 मार्च, 2023 से मोहित छुट्टी पर रहेंगे और कंपनी के साथ उनका आखिरी दिन 09 जून, 2023 होगा। इंफोसिस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, मोहित जोशी के पास कंपनी के सॉफ्टवेयर, फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थ केयर, लाइफ साइंस बिजनेस की जिम्मेदारी थी।
Also Read: Phonepe में करीब 1230 करोड़ का निवेश करेंगे Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल
मोहित जोशी को 20 दिसंबर 2023 से कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में डायरेक्टर बनाया जाएगा। मोहित जोशी 19 दिसंबर 2028 से कंपनी के एमडी पद को संभालेंगे। वहीं, टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि सी पी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होंगे और उनके बाद मोहित एमडी और सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे। वह इस तारीख से पहले टेक महिंद्रा के साथ जुड़ेंगे, ताकि उन्हें इस बदलाव के अनुकूल खुद को ढालने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।
Also Read: गौतम अडाणी की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर
मोहित जोशी ने फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। मोहित साल 2014 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस के यंग ग्लोबल लीडर प्रोग्राम से भी जुड़े थे। इसके अलावा वह यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाइजेशन के भी सदस्य हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )