Phonepe में करीब 1230 करोड़ का निवेश करेंगे Flipkart के को-फाउंडर बिन्नी बंसल

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) के को-फाउंडर बिन्नी बंसल फिनटेक प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिन्नी बंसल (Binny Bansal) की फोनपे में लगभग 100-150 मिलियन डॉलर (820-1230 करोड़ रुपए) निवेश करने के लिए कंपनी से बातचीत चल रही है। अगर ऐसा संभव हुआ तो यह ट्रांजेक्शन न्यू-ऐज फर्म में सबसे बड़े व्यक्तिगत निवेशों में से एक होगा।

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया है कि डील में अब सिर्फ अमाउंट फाइनलाइज किया जाना बाकी रह गया है। हालांकि, इस इन्वेस्टमेंट को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस डील के क्लोज होने की उम्मीद है।

Also Read: गौतम अडाणी की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल, टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में पहुंचने से बस इतने कदम हैं दूर

फोनपे पहले ही PE दिग्गजों जनरल अटलांटिक, टाइगर ग्लोबल, रिबिट कैपिटल और अन्य कई कंपनियों से 12 बिलियन डॉलर (98.44 हजार करोड़ रुपए) के वैल्यूएशन पर प्राइमरी कैपिटल में लगभग 450 मिलियन डॉलर (3,691 करोड़ रुपए) जुटा चुकी है।

फोनपे में वॉलमार्ट 70% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा निवेशक है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट के शेयर होल्डर्स टाइगर ग्लोबल, टेनसेंट, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और माइक्रोसॉफ्ट को फोनपे में नई हिस्सेदारी खरीदने की उम्मीद थी। क्योंकि फोनपे ने एक न्यू ओनरशिप स्ट्रक्चर बनाने का प्लान बनाया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )