अयोध्या: रात को हुआ ट्रांसफर, सुबह इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

अयोध्या जिले मे तैनात एक इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. इंस्पेक्टर को कुछ ही दिन पहले दारोगा के पद से प्रमोशन मिला था. इंस्पेक्टर के आत्मघाती कदम उठाने की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई. मामले की जानकारी होते ही जिले के एसएसपी प्रशांत वर्मा, एसपी सिटी मधुबन सिंह व सीओ अयोध्या राजेश तिवारी ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. इंस्पेक्टर की पत्नी की रो रोकर हालत खराब है.

बीती रात हुआ था तबादला

जानकारी के मुताबिक, दरोगा से इंस्पेक्टर बने पूरा कलंदर थाने के एसएसआई ओंकार नाथ का आज ही निरीक्षक क्राइम कोतवाली नगर में तबादला हुआ था. ओंकार नाथ पूरा कलंदर थाने के सामने मैनुद्दीन पुर गांव में कमरा लेकर रहते थे. वे संत कबीर नगर जिले के थाना बेलहर के फुलवरिया गांव के रहने वाले थे. सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक से लौटकर कमरे पर पहुंचे थे.

जिसके बाद किसी कारणवश छत के कुंडी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मकान मालिक को होने के बाद तत्काल सूचना थाने पर दी. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए और उसकी वजह तलाशने में जुट गई. पुलिस ने आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंच कर शव को रस्सी से उतरवाने के बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: यूपी: अब कानून व्यवस्था होगी और मजबूत, योगी सरकार ने दी 13 जिलों में 18 नए थानों को मंजूरी

डिप्रेशन में ही रहा करते थे इंस्पेक्टर

खबरों की मानें तो इंस्पेक्टर ओंकार नाथ के कमरे के अंदर अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे अक्सर डिप्रेशन में ही रहा करते थे. सुबह कमरे में फांसी के फंदे पर झूलते पाए जाने की सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत वर्मा समेत पुलिस के उच्चाधिकारी पहुंचे थे.

Also Read : UP: सोशल मीडिया पर रील्स बनाने वाले पुलिसकर्मियों को DGP की सख्त चेतावनी, बोले- नौकरी से करेंगे बर्खास्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )