भले ही पुलिसकर्मी कितनी सख्ती दिखाएं लेकिन कई बार इसे मामले सामने आ जाते हैं कि जिनसे ये बात साफ हो जाती है कि हमेशा सख्त मिज़ाज़ दिखने वाले पुलिसकर्मी (Policeman) असल में कितने इमोशनल होते हैं. ताजा मामला बरेली (Bareilly) जिले का है, जहाँ एक बिन माँ की बच्ची को देख थाना प्रभारी (SHO) काफी भावुक हो गए. जिसके बाद बच्ची के दादा दादी से मिलकर उन्होंने उसकी देख रेख और पढाई की जिम्मेदारी उठाने का ऐलान कर दिया. थनाध्यक्ष की इस पहल पर उनकी काफी सराहना हो रही है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली के क्योलडिया थाना क्षेत्र में तैनात थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र पर भ्रमण में निकले थे. इसी दौरान उन्हें क्षेत्र में रहने वाली तीन वर्षीय सिद्धि गांव के ही कुछ बच्चों के साथ खेलती दिखाई दी. बच्ची को देखकर थाना प्रभारी भावुक हो गए. उन्होंने बच्ची के पास जाकर उसे गोद में उठकर उससे बात की.
जब उन्होंने बच्ची के बारे में वहां मौजूद लोगों से पूछा तो ये पता लगा कि बच्ची की मां का कुछ वर्षों पहले देहांत हो चुका है. पिता ढाई साल से जेल में बंद है. ऐसे में बच्ची अपने दादा दादी के पास ही रह रही है. लोगों ने उन्हें ये भी बताया कि बच्ची की दादा दादी की आर्थिक स्थिति भी सही नहीं है.
लिया बच्ची की देखभाल का संकल्प
लोगों से बच्ची के घर के बारे में पता करके थानाध्यक्ष बच्ची को लेकर उसके दादा दादी के पास पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने गरीब बच्ची की पढ़ाई व कपडे़ आदि का खर्च उठाने का संकल्प लिया. इसके साथ ही एक हजार रुपए से आर्थिक मदद भी की. उन्होंने अब बच्ची के लिए एक इंग्लिश स्कूल में दाखिला की भी बात की है. थानाध्यक्ष के इस कदम की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. लोग उन्हें काफी धन्यवाद दे रहे हैं.
Also Read: प्रयागराज: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, शव देख बेसुध हुए पिता
Input- Vikas Saxena
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )