आने वाली 26 जनवरी को मनाएं जाने वाले गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरे देश में जोरों-शोरों से चल रही है साथ ही देशभर में सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में देवबंद (ओवैस अली) के दारुल उलूम की ओर से एक निर्देश जारी किया है. दारुल उलूम का कहना है कि सभी छात्र गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रेनों में सफर करने से बचें.
Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस का विभाग हुआ शिफ्ट, एक साथ 25 लोग दे सकेंगे परीक्षा
ट्रेन में बहस करने से बचे छात्र
दारुल उलूम देवबंद ने एक अपील करते हुए एक पोस्टर दारुल उलूम पर चस्पा करते हुए तलबाओ से अपील की है कि वो बिना वजह ट्रेन मे सफर न करें. क्योंकि चैंकिग होने से बेगुनाह तलबा पकड़े जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस कारण डर और भय का माहौल बन जाता है. दारुल उलूम की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वह ट्रेन में किसी तरह से बहस करने से बचें, ताकि किसी भी हालात में मुद्दा न गरमाये.
Also Read: 7th Pay Commission: खत्म हुआ इंतजार, इन कर्मचारियों का बढ़ेगा 200 प्रतिशत वेतन
नोटिस में तलबाओं से की अपील
दारुल उलूम देवबंद ने तलबाओं से यही अपील की है 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद मे तलबाओं की छुट्टी हो जाती है छात्र जो है वक्त को देखते हुए समझते हैं कि हम कहीं अपने यार दोस्तों के पास में घूमने फिरने को निकल जाए तो उसको देखते हुए दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों से सख्त हिदायत दी है कि ऐसे मौके पर कहीं सफर न करें और अगर किसी को जरूरत है तो सफर करके फौरन दारुल उलूम देवबंद का रुख करें.
Also Read: मुख्यमंत्री को अगर गाय अधिक प्यारी है तो उसे सचिवालय में रखें: चंद्रशेखर
सेल्फी लेकर पोस्ट करना हराम
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही दारुल उलूम ने एक फतवा जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना हराम होता है. इस फतवे में कहा गया था कि फोटो सिर्फ जरूरत के लिए होते हैं. अगर फोटो खिंचवाएं तो उसे रखें ना कि प्रचारित करें.
Also Read: आस्था ही नहीं आमदनी का जरिया भी है कुंभ, भर देगा योगी सरकार का खजाना
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )