मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित तथा इंडियन इंफोटेनमेंट मीडिया कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ। धर्म और अध्यात्म पर केंद्रित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर फिल्म जगत से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं, वहीं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
तीन दिवसीय इस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को अध्यात्म और दर्शन पर आधारित शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सनातन संस्कृति, धर्म और दर्शन की गहराई को दर्शकों तक पहुंचाना है।
Also Read महेवा मंडी में एक्सपायरी डेट की बिक रही थी कोल्ड्रिंक, फ़ूड विभाग ने की छापेमारी
कार्यक्रम में शामिल हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि गोरखनाथ की पावन धरती पर आने की उनकी इच्छा थी, जो आज पूरी हुई। उन्होंने गोरखपुर में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजन को गर्व की बात बताया और कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के विषयों पर आधारित फिल्म महोत्सव आयोजित नहीं हो पाते थे, लेकिन अब सरकार के सहयोग से ऐसे आयोजन संभव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले इस तरह की फिल्मों का निर्माण भी बहुत कठिन था, लेकिन अब परिस्थितियां बदल रही हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि भारतीय अध्यात्म और दर्शन की गहराई को समझने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत है। इस फिल्म फेस्टिवल में भारतीय अध्यात्म पर आधारित कई दुर्लभ फिल्में दिखाई जाएंगी, जो दर्शकों को भारतीय दर्शन की गंभीरता से अवगत कराएंगी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का दर्शन सबसे प्राचीन, वैज्ञानिक और प्रगतिशील है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन गलत है और अर्बन नक्सलवाद के कारण कई गलत तथ्यों को प्रचारित किया गया है।
Also Read डीडीयू समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ आज
गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह गोरखपुर के लिए गर्व की बात है कि अब यहां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजनों से गोरखपुर को नई पहचान मिलेगी और यहां फिल्म निर्माण से जुड़ी गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की कई महत्वपूर्ण फिल्में दिखाई जाएंगी, जो दर्शकों को धर्म, दर्शन और भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत से परिचित कराएंगी। इस आयोजन को लेकर गोरखपुर के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
Also Read एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने सामुदायिक पहल के साथ मनाया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं