डीडीयू समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ आज

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ‘सोशियोलॉजिकल डिसकोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम’ विषयक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गोविंद बल्लभ पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. बद्रीनारायण (प्रसिद्ध सामाजिक चिंतक एवं कवि) करेंगे। संवाद भवन में आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टंडन करेंगी।

Also Read एम्स गोरखपुर के दंत रोग विभाग ने सामुदायिक पहल के साथ मनाया विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस

21 तथा 22 मार्च को आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में देश-विदेश के अनेक ख्यातिलब्ध समाज वैज्ञानिक एवं शोधार्थी प्रतिभाग करेंगे। संगोष्ठी के आयोजन में भारतीय समाजशास्त्र परिषद तथा अंतरराष्ट्रीय समाजशास्त्र परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका है।

छः तकनीकी सत्रों, एक सिम्पोजियम तथा दो प्लेनेरी सत्रों में होगी चर्चा
समापन तथा उद्घाटन सत्र के अलावा कुल छः तकनीकी सत्रों, दो प्लेनेरी सत्र तथा एक सिंपोजियम सत्र में भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न दृष्टिकोणों पर चर्चा की जाएगी। तकनीकी सत्रों का आयोजन समाजशास्त्र विभाग में तथा प्लेनेटरी एवं सिंपोजियम का आयोजन संवाद भवन में किया जा रहा है।

Also Read गोरखपुर में बनेगा सूबे का पहला ‘साहित्य पार्क’ हरसेवकपुर वार्ड-31 में हुई जमीन चिह्नित

दो दिनों तक देश-विदेश के समाज वैज्ञानिको से गुलजार रहेगा समाजशास्त्र विभाग

संगोष्ठी के समन्वयक डॉ. मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि ‘सोशियोलॉजिकल डिसकोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम’ विषय पर दो दिनों तक चलने वाली अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में देश-विदेश के कई मूर्धन्य विद्वानों को सुनने का अवसर मिलेगा। इसमें लखनऊ से प्रो. जयशंकर पांडेय, वाराणसी से प्रो अजीत कुमार पांडेय, भारतीय समाजशास्त्र परिषद के प्रो संजय तिवारी, आईआईपीएस दिल्ली के प्रो साकेत बिहारी, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रो अनिल झा, पंजाब की प्रो रजनी बाला आदि का व्याख्यान होगा।
इसके साथ ही विदेश से शामिल प्रतिष्ठित विद्वान यूनिवर्सिटी ऑफ नैरोबी, केन्या के प्रो बेनसन अगाया, श्रीलंका के प्रो एस डब्ल्यू सारथ, काठमांडू नेपाल से प्रो उद्धव आदि के महत्वपूर्ण व्याख्यान होंगे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं