गोल्ड मेडलिस्ट लड़की के प्यार में पागल हुए राष्ट्रपति, ख़ूबसूरती देखकर रह जायेंगे दंग

International: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि एक खूबसूरत हसीना के साथ वह दूसरी शादी रचा सकते हैं. यह हसीना कोई और नहीं बल्कि ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जिमनास्ट एलीना काबायेवा हैं.

 

रूसी राष्ट्रपति काफी समय से उनको डेट कर रहे हैं. उनके अफेयर के चर्च पूरे रूस भर में हैं. एलीना काबायेवा बेइंतिहा खूबसूरत हैं. उनकी आंखें हिरनी जैसी हैं तो उनका सुंदर चेहरा और सम्मोहक व्यक्तित्व किसी को भी पागल कर सकता है.

 

Image result for एलीना काबायेवा sexy

 

Related image

 

 

खास बात यह है कि एलीना काबायेवा दो बार ओलंपिक का मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा वह बारह बार वर्ल्ड चैंपियन रही हैं. वहीं लयबद्ध जिम्नास्टिक में वह 25 बार यूरोपीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं. उन्हें जिम्नास्टिक फ्लोर पर प्रदर्शन करते देख कोई भी उनकी खूबसूरती के जाल में फंंस सकता है.

 

Image result for एलीना काबायेवा sexy

 

पुतिन से अफेयर के बाद उन्होंने राजनीति में भी पैर रख दिया है. उन्होंने रूस की संसंद में छह साल गुजारे हैं. फिलहाल एलिना काबावेया एक सरकारी समाचार एजेंसी को संभाल रही हैं.

 

Also Read : OMG! पोर्न बैन होने के बावज़ूद पोर्न देखने के मामले में भारत अभी भी है टॉप 3 में

 

एलीना जब साल 2004 के एथेंस ओलंपिक में जिम्नास्टिक का गोल्ड जीतकर लौटी थीं, तभी उनकी मुलाकात पुतिन से हुई थी. इसके बाद पुतिन उनकी खूबसूरती से उनकी ओर आकर्षित हो गए थे. तभी पुतिन ने उन्हें राजनीति आने का न्योता दिया.

 

Also Read : पॉर्नहब का खुलासा, इस देश में देखी जाती है सबसे ज्यादा पॉर्न Video

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )