पूर्व पत्नी रेहम खान बोलीं – सेना की कठपुतली है इमरान, मुझसे ज्यादा कौन जानेगा ये

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कि पूर्व पत्नी रेहम खान ने एकबार फिर इमरान की परते खोलते हुए बयान दिया है. रेहम ने कहा है कि, इमरान खान पाकिस्तान सेना की कठपुतली है और उन्होंने पुलवामा हमले पर बयान देने से पहले सेना के निर्देश का ही इंतजार कर रहे थे. रेहम ने कहा इमरान वहीं करते हैं जितना सेना उनसे करने को कहती है. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान की अपनी कोई हैसियत नहीं है’.


रेहम का यह बयान मंगलवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान द्वारा पुलवामा हमले पर दी गई प्रतिक्रिया के बाद आया है. इमरान खान ने कहा कि भारत यदि जंग का ऐलान करता है तो पाकिस्तान निश्चित रूप से इसका जवाब देगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि पुलवामा हमले में पाकिस्तान के लोगों के शामिल होने का सबूत मिला तो वह सख्त कार्रवाई करने को तैयार हैं.


इमरान खान ने टीवी पर प्रसारित अपने बयान में कहा, ‘आप यदि यह सोचते हैं कि आप हमारे खिलाफ जंग छेड़ देंगे तो आप गलत हैं. हम इसका जवाब देंगे, हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. जंग शुरू करना तो इंसान के हाथ में है, लेकिन इसका अंत क्या होगा अल्लाह ही जानता है.’


Also Read: कुलभूषण जाधव को फंसाने के लिए ICJ में पाकिस्तान ने The Quint और The Indian Express के लेखों को बनाया सबूत


जमकर लगाई लताड़

पूर्व पत्नी ने कहा कि अगर इमरान खान कह रहे है कि वह कार्रवाई करेंगे तो वह पहले कुछ करके दिखाते. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले से बहुत पहले ही पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) द्वारा काली सूची में डाले जाने खतरा पैदा हो गया था. रेहम खान ने कहा कि हमें कार्रवाई इसलिए नहीं करनी चाहिए कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा करने के लिए कह रहे हैं, बल्कि ऐसा करना पाकिस्तान के हित में है. इमरान अच्छी बातें बातें कहते हैं, लेकिन पिछले छह-सात महीने के दौरान उन्हें सही कदम उठाते नहीं देखा गया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )