इस रेस्टोरेंट में बिना कपड़ों के होती थी एंट्री, अब इन कारणों से हो जाएगा बंद

आपने दुनिया में कई तरह के रेस्ट्रोरेंट के बारे में सुना होगा जहां भिन्न-भिन्न प्रकार के रिवाज है. लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी रेस्ट्रोरेंट है जहां आपको एंट्री बिना कपड़ो के मिलती है. जी हां, फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित दुनिया का पहला न्यूड रेस्टोरेंट (ओ नेचुरल) में यह रिवाज है की यहां आप बिना कपड़ों के एंट्री करेंगे. यह रेस्ट्रोरेंट साल 2016 में माइक और स्टीफन साडा ने एक अलग अनुभव के लिए खोला था और अब 16 फरवरी 2019 को ओ नेचुरल पूरी तरह से बंद होने जा रहा है. इस रेस्टोरेंट के मालिक ट्विन्स माइक और स्टीफन साडा ने कहा है कि अब तक का अनुभव हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और कस्टमर्स की कमी की वजह से अब इसे बंद करना पड़ रहा है. गौरतलब है की जब यह रेस्ट्रोरेंट खुला था तब दुनियाभर में कई लोगों ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी.

Also Read: पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर नहीं होता हार्ट अटैक का ख़तरा

हर रेस्तरां की तरह इस रेस्तरां की कुछ खासियत है, लेकिन सबसे अलग. इस रेस्तरां में आपको चेंजिंग रूम और लॉकर की सुविधा दी जाती थी, जहां आप अपने कपड़े और मोबाइल को रख सकते हैं. इस रेस्तरां का मूल आधार यह था कि वो अपने कस्टमर्स को कम दाम में खाना ऑफर करेंगे. इसे शुरू करने वाले ट्विन्स ने फेसबुक पर लिखा कि हम सबका शुक्रिया अदा करते हैं कि आपने इस रोमांच में भाग लिया। हम अच्छे पलों और लोगों से हुई मुलाकात को याद करेंगे.

Also Read: अगर आप भी सोते वक़्त मोबाइल रखते हैं पास तो हो सकते हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार

कैमरा और मोबाइल पर था प्रतिबंध

न्यूड रेस्तरां होने की वजह से इस रेस्तरां में कैमरा और मोबाइल फूड टेबल पर प्रतिबंधित है. हालांकि कस्टमर्स को पहनने के लिए चप्पल दी जाती हैं. वहीं अगर महिलाएं चाहे तो हाई हील सैंडल्स की मांग कर सकती हैं. हालांकि, वेटर और रसोई कर्मचारी हमेशा हाइजीनिक कारणों से कपड़े पहने रहते थे. जो लोग इस रेस्तरां के कस्टमर्स थे, उन्हें यह खबर सुनकर बहुत निराशा हुए हैं, उनका कहना है कि ओ नेचुरल में उनका अनुभव बहुत अच्छा था.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )