समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ हवाई अड्डे पर रोके जाने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जमकर बवाल हुआ। छात्रों की पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का सिर फट गया। वहीं, हंगामे के बाद गोलीबारी की भी खबर है।
पथराव में एक आईपीएस अधिकारी का सिर फटा
सूत्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, छात्र हाथ में पोस्टर लेकर सीएम योगी के खिलाफ बालसन चौराहे पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उधर, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने मांग कि है कि जब तक एसएसपी और डीएम को बर्खास्त नहीं किया जाएगा वह मौके से नहीं हटेंगे।
Also Read: यूपी: सिपाही ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में लिखा- हाथ जोड़कर निवेदन है कि…
सूत्रों के मुताबिक, अब तक सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सहित फूलपुर के सांसद नागेंद्र सिंह पटेल अतरौलिया विधायक संग्राम सिंह यादव विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री ओपी सिंह मौके पर मौजूद हैं।
Also Read: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अराजकता न हो इसलिए अखिलेश को रोका गया: सीएम योगी
सूत्रों ने बताया कि पथराव और लाठीचार्ज के बाद पूरे कैंपस में अफरातफरी मची है। इस पथराव में एक आईपीएस अधिकारी का सिर फट गया है, जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अमित शाह को प्रयागराज में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
br>Also Read: लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव से एडीएम ने की धक्का-मुक्की, विधान परिषद में मचा हंगामा
दरअसल, अखिलेश यादव छात्र नेता के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले थे, उन्हें लखनऊ में एयरपोर्ट पर रोक दिया गया, जिसके बाद समाजवादी छात्र सभा के छात्र सड़क पर उतर गये। इस दौरान एसएसपी के साथ छात्रनेताओं की नोकझोंक भी हुई । छात्रों के हंगामे के देखते हुए पूरे कैंपस में भारी सुरक्षा बल तैनात है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )