IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का किया तबादला, जौनपुर के SP बनाए गए अजय पाल शर्मा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अफसरों का तबादला (11 IPS Transfer) कर दिया है। जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, जौनपुर के एसपी अजय साहनी (Jaunpur SP Ajay Sahani) को हटा दिया गया है। अब उन्हें डीआईजी बनाकर सहारनपुर भेजा गया है।

वहीं, कानपुर बिकरू कांड में निलंबन के बाद बहाली होने के एक साल बाद आनंद देव को प्रयागराज का रेलवे का डीआईजी बनाया गया है। उधर, यूपी डायल 112 में एसपी के रूप में तैनात आईपीएस अजय पाल शर्मा को जौनपुर की कानून व्यवस्था संभालने के लिए भेजा है। उन्हें जौनपुर का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

आईपीएस पवन कुमार पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स भेजे गए हैं। आईपीएस शिवहरी मीणा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम बनाए गए हैं। आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन बनाए गए हैं।

Also Read: कानपुर में PRV सिपाहियों से वसूली के सिंडिकेट का खुलासा, डायल-112 के SP की सह पर 3 दारोगा कर रहे उगाही

इसी तरह आईपीएस दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक डायल 112 के पद पर भेजे गए हैं। आईपीएस विनीत जायसवाल पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए हैं। आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक रूल्स एंड मैनुअल बनाए गए हैं।

उधर, आईपीएस जयप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय बनाए गए हैं, जबकि महिला आईपीएस सुनीति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक बनाई गई हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )