रामचरित मानस विवाद: सपा नेता ने की स्वामी प्रसाद मौर्य पर NSA लगाने की मांग, बोलीं- ऐसे धर्म द्रोहियों से राष्ट्र को है खतरा

श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी करने के बाद राजनीतिक दलों और साधु-संतों के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के खिलाफ अब उनकी ही पार्टी की एक नेता ने मोर्चा खोल दिया है। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता (SP Spokesperson) रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर एनएसए (NSA on Swami Prasad Maurya) लगाने की मांग की है।

सपा प्रवक्ता रोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सीएम योगी और पीएम मोदी से अपील की है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आज सुबह ट्वीट कर लिखा कि हर तरफ सनातन धर्म के खिलाफ़ साजिश कर, हिंदू जातियों को बांटकर क्या देश में ‘गृहयुद्ध’ जैसी भूमिका रची जा रही है?

उन्होंने सीएम योगी से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की, उन्होंने लिखा कि यूपी में धार्मिक उन्माद और जातीय संघर्ष फ़ैलाने की चेष्टा करने वाले स्वामी प्रसाद पर रासुका लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे धर्म द्रोहियों से राष्ट्र को खतरा है।

Also Read: UP: मायावती ने अखिलेश को याद दिलाया ‘गेस्ट हाउस कांड’, बोलीं- उपेक्षित वर्गों को ‘शूद्र’ कहकर इनका अपमान न करे समाजवादी पार्टी

इसके बाद रोली ने अपने ट्वीट से साफ कर दिया कि आगे की सियासी राह वह अलग चुनने वाली हैं। उन्होंने लिखा कि एक तरफ राजनीतिक पद लाभ थे, दूसरी तरफ प्रभु श्रीराम और श्रीरामचरितमानस… मैंने प्रभु श्रीराम को चुना।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्वामी प्रसाद द्वारा श्रीरामचरितमानस के अपमान पर बीजेपी में चुप्पी क्यों है? उन्होंने पूछा कि क्या अब बीजेपी के लोग श्रीरामजी के सम्मान की बात नहीं करेंगे? कहीं समाजवादी पार्टी को बर्बाद करने के लिए सारा मैच फिक्स तो नहीं है?

Also Read: UP MLC Election Results: भाजपा ने 4 सीटों पर फहराया जीत का परचम, 1 पर निर्दलीय का कब्जा, सपा नहीं खोल पाई खाता

इसके बाद भी सपा प्रवक्ता ने कई ट्वीट किए जिसमें उन्होंने मौर्य पर धावा बोलना जारी रखा। अंत में उन्होंने अखिलेश यादव की रैली की तस्वीरों को साझा कर यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल वह समाजवादी पार्टी के साथ ही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रोली ने स्वामी प्रसाद मौर्य को रामचरित मानस पर शास्त्रार्थ की चुनौती दी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )