कानपुर में PRV सिपाहियों से वसूली के सिंडिकेट का खुलासा, डायल-112 के SP की सह पर 3 दारोगा कर रहे उगाही

कानपुर जनपद (Kanpur) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जगह-जगह पर दीवारों पर पुलिस विभाग से जुड़े पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों का वीडियो वायरल होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। इन पोस्टरों में पीआरवी सिपाहियों ने आला अफसरों पर वसूली के आरोप लगाए हैं। इसमें डायल-112 के एसपी किस तरह तीन दरोगाओं के साथ मिलकर वसूली का सिंडीकेट (Extortion Syndicate) चला रहे हैं, उसका खुलासा किया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने मामले में बैठाई जांच

पीआरवी पुलिसकर्मियों ने दक्षिण में केशव नगर भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर व हाईवे पर पोस्टर चस्पा किए हैं। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने इसकी जांच डीसीपी मुख्यालय को सौंपी है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल यूपी-112 कानपुर के संदर्भ में लिखे हुए पर्चे को संज्ञान में लिया गया है। पीआरवी के पुलिस कर्मियों से वसूली के आरोप की जांच डीसीपी मुख्यालय रवीना त्यागी को दी गई है। इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया है कि जांच त्वरित, प्रभावी एवं पारदर्शी तरीके से हो ताकि सही एवं प्रभावी कार्यवाही अविलम्ब की जा सके।

पुलिसकर्मियों से डेढ़ साल से हो रही थी वसूली

वायरल पर्चे में लिखा है कि डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों से डेढ़ साल से वसूली की जा रही है। डायल-112 में तैनात पूर्व एसपी बसंत लाल ने वसूली की शुरुआत की थी। पूर्व एसपी की सह पर डायल-112 में तैनात दरोगा हंसाराम पुलिस कर्मियों से वसूली करता था।

Also Read: बलरामपुर: SP आवास पर ड्यूटी कर रहे सिपाही ने खुद को गोली मारकर दे दी जान, खून से लथपथ मिला शव

यूपी-112 में बीते छह माह से प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो रही है, लेकिन कानपुर के एसपी डायल-112 राहुल मिठास ने वसूली की इंतहा कर दी है। इससे परेशान होकर परेशान पुलिस कर्मियों ने वसूली के सिंडीकेट का खुलासा करने के लिए भाजपा कार्यालय दक्षिण, हाईवे पर सैकड़ों पोस्टर वसूली के सिंडीकेट का चस्पा कर दिया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीआरवी पर तैनाती के नाम पर 20-30 हजार की वसूली

पीआरवी का औचक निरीक्षण करके थोड़ी सी भी लापरवाही मिलने पर कम से कम रोजाना 2 से तीन गाड़ियों की रपट लिखाई जाती है। इसके बाद जीडी मुंशी कैरेक्टर रोल खराब करने की धमकी देकर प्रति व्यक्ति 10 से 15 हजार रुपए लेता और उनके बदले पीआरवी पर तैनाती के नाम पर 20 से 30 हजार रुपए की वसूली की जा रही है।

Also Read: प्रतापगढ़ में आरोपी का साथ देने के लिए सिपाही बन गया SO, करतूत जान उड़े पुलिस अफसरों के होश

मामले में पता चला है कि डायल-112 के एसपी अपने प्राइवेट व्यक्तियों से पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों का वीडियो बनवाते और शिकायत करवाते थे। इसके बाद जांच में क्लीनचिट देने के नाम पर 10 से 15 हजार रुपए की वसूली और उनकी जगह नए पुलिस कर्मियों की तैनाती पर 20 से 30 हजार की वसूली का खेल चल रहा है।

हाइवे पर लाखों की वसूली, 3 दाराओं पर सिंडीकेट चलाने का आरोप

इसके साथ ही एसपी डायल-112 राहुल मिठास पर हाईवे पर मोटी वसूली कराने का भी गंभीर आरोप लगा है। वायरल पर्चे में लिखा है कि बिल्हौर, घाटमपुर, सचेंडी और महाराजपुर में हाईवे पर पीआरवी से रोजाना लाखों रुपए की वसूली कराई जाती है। जीडी प्रभारी दरोगा ओमप्रकाश मिश्रा और दरोगा हंसाराम हाईवे पर तैनात पीआरवी से रोजाना 30 से 40 हजार रुपए की वसूली का हिसाब लेते हैं। आरोप है कि डायल-112 में तैनात दरोगा हंसाराम, ओमप्रकाश मिश्रा और रपट मुंशी ओमप्रकाश मिलकर पूरा वसूली का सिंडीकेट चला रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )