बिकनी में बेटी और शर्टलेस पापा, आमिर खान की लाडली की बर्थडे ड्रेस को देख भड़के लोग, सुनाई खरीखोटी

 

 

8 मई को अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान का 25वां जन्मदिन था। देर शाम आयरा खान के जन्मदिन पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें वह अपनी मां रीना दत्ता ( Reena Dutta) और पापा आमिर खान और सौतेले अपने भाई आजाद (Azad Rao Khan) के साथ केक काटती दिख रही हैं। इन फोटोज को लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। इसकी वजह थी आमिर और आयरा के कपड़े। दरअसल, केक कटिंग के दौरान आमिर खान शर्ट लेस थे जबकि आयरा ने बिकनी पहनी हुई थी। बस फिर क्या था लोगों ने दोनों को जमकर फटकार लगाई।

एक्टर ने रखी थी पूल पार्टी

जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को अपना 25वां जन्मदिन उन्होंने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। आप देख सकते हैं इंस्टाग्राम पर इस सेलिब्रेशन की तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में आयरा, आजाद राव खान औऱ आमिर खान नजर आ रहे है। स्टारकिड बिकिनी में दिख रही है। वैसे इस तस्वीर में आमिर खान और आजाद शर्टलेस दिख रहे है और फोटो देककर लग रहा है कि एक्टर ने अपनी बेटी के लिए पूल पार्टी रखा होगा। वैसे इस तस्वीर को देखकर इसपर यूजर्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ लोग दोनों को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

लोगों ने लगाई लताड़

आयरा की पूल पार्टी की फोटो देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- यकीन नहीं हो रहा है तो दूसरा बोला- बाप बेटी है ये वाह क्या ड्रैसअप है, लिहाज के लिए कोई जगह ही नहीं है। एक बोला- ये कैसा आउटफिट है बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। इसी तरह अन्य भी आमिर और उनकी बेटी आयरा को खूब लताड़ा।

एक ने लिखा- ऐसे कौन मनाता है बर्थडे। एक बोला- बाप के सामने में बिकिनी में वाह।

एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास कपड़े बहुत कम है।

एक बोला- कितनी बेशरम बेटी है और उससे भी ज्यादा बेशरम बाप।

एक ने सवाल पूछा- घर पर ये लोग कपड़े नहीं पहनते है क्या।

एक ने ताना मारते हुए लिखा- लो भाई कपड़ा नहीं मिला इनको पहनने के लिए, कैसी अमीरी है।

एक ने लिखा- हद होती है बेशर्मी की भी।

एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- इतना कमाने का क्या फायदा जब कपड़े ही नहीं है पहनने के लिए।

एक ने लिखा- आज पता चल गया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास कपड़े बहुत कम होते है पहनने के लिए।

एक ने कहा- पापा के सामने ऐसे कपड़े।

एकने पूछा- यार कैसे कपड़े पहने है अपने डैड के सामने।

Also Read : बेटी और पत्नी को मिल रही रेप की धमकी, खेसारी लाल यादव ने DIG को लगाया फोन, नहीं मिला जवाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )